अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज हॉकी मैदान पर रविवार को महाराजा कर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया । बलरामपुर ने 6-3, कर्नाटक 2-0, नागपुर 4-0 तथा करमपुर गाज़ीपुर 4-1 की टीमों ने अपना मैच जीत कर सेमी फाइनल में पहुंच गईं । सोमवार को सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा ।
21 दिसम्बर को एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी ग्राउंड पर खेले जा रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला नागपुर हॉकी एकेडमी नागपुर बनाम विजय ग्रुप ऑफ हॉकी प्रयागराज के मध्य खेला गया। जिसमें नागपुर ने प्रयागराज को 4-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नागपुर के जर्सी नम्बर 03 दिव्यांशु शर्मा को मिला।
दूसरा मैच अवाडी पुलिस कमिश्नरेट अवाडी तमिलनाडु बनाम अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय अधिशाषी अध्यक्ष शुगर मिल के के वाजपेयी, बी एन ठाकुर महाप्रबंधक वित्त, डी के सिंह महाप्रबंधक मानव संसाधन, इकबाल फ्लावर प्रतिनिधि पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, किरण गुप्ता सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, टूर्नामेंट सचिव व प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल व डॉ बी एल गुप्त ने प्राप्त किया। दूसरे मैच में कर्नाटक की टीम ने अवाडी पुलिस को 2-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कर्नाटक के जर्सी नम्बर 10 शशांक कुमार को दिया गया। तीसरा मैच मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाज़ीपुर बनाम एक्सिला टोर्ज़ एच सी क्लब कोचीन केरल के बीच हुआ। खिलाड़ियों से परिचय अपर जिला जज एस सी एस टी एक्ट सुमित प्रेमी, प्रो0 विनय सक्सेना, जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह, डॉ शरद सिंह, शांतनु सिंह, डॉ कौशल्या गुप्ता, सोमेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ एम पी तिवारी, असलम शेख खान ने प्राप्त किया। तीसरे मैच में करमपुर की टीम ने केरल को 4-1 से पराजित किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार करमपुर के जर्सी नम्बर 17 आशु मौर्य को मिला। कर्नाटक की टीम में 04 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। चौथा मैच टिहरी गढ़वाल हॉकी एकेडमी ऋषिकेश बनाम स्टार इलेवन बलरामपुर के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय दीपांकर सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवक कांग्रेस, आचार्य भीष्म पितामह जी महाराज कथावाचक नई दिल्ली, कौशलेन्द्र मिश्र ,महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव कर्नल संजीव कुमार वार्ष्णेय, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने प्राप्त किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ बी एल गुप्त, डॉ शालिनी सिंह,मोहम्मद अकमल,राहुल कुमार, मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ एस के त्रिपाठी व डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने किया। चौथे मैच में स्टार इलेवन बलरामपुर ने टिहरी गढ़वाल हॉकी अकादमी ऋषिकेश को 6-3 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टार इलेवन बलरामपुर के जर्सी नंबर 10 राजन गुप्ता को दिया गया। मैच देखने के लिए हजारों की सख्या में खेल प्रेमी दर्शक मैदान पर कड़ाके की ठंड होने के बावजूद डंटे रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ