Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAराष्ट्रीय युवा दिवस पर एबवीपी द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा सोमवार को एमएलके पीजी कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित किया गया।
12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय, नगर मंत्री कीर्ति उपाध्याय, नगर उपाध्यक्ष सचिन सिंह ने करोड़ो युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष सचिन सिंह ने 12 जनवरी से 23 जनवरी तक जिले में युवा पखवाड़ा के तहत मनाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने का जिम्मा आप युवाओं के कंधे पर है । उन्होंने कहा जब भारत का युवा अपने शक्ति का प्रदर्शन करता है तो विदेश की निगाहे भारत पर टिकी की टिकी रह जाती है । यह भारत युवाओं का देश ऑटम बम है बहुत शांति से दुश्मनों को जबाब देता है। युवाओं के अंदर आग होनी चाहिए। मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने राष्ट्र के प्रति भावना, राष्ट्रप्रेम, देशप्रेम, गौरव प्रेम व बंधुत्व की भावना की चर्चा की। 
उन्होंने कहा कि 2047 के विकसित भारत व भारत के विश्वगुरु में युवाओं के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो जेपी पांडेय ने विवेकानंद जी के उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए के ध्येय वाक्य को जीवन में उतारने का आह्वान किया। धन्यवाद ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष अर्चना शुक्ला ने किया। मंच संचालन अतुल तिवारी ने किया। वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिवांगी दुबे, मानसी शर्मा, जिला सह प्रमुख डॉ अनुज सिंह, नगर अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, नगर उपाध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला, डॉ राजीव रंजन, डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ एसपी मिश्रा, डॉ रमेश शुक्ला, डॉ एमपी तिवारी, डॉ अभयनाथ ठाकुर, डॉ अनामिका सिंह, डॉ रेखा बिश्वकर्मा, डॉ ए के दीक्षित, डॉ ए के लाल, विवेक गोयल, डॉ बी एल गुप्ता, डॉ लवकुश पांडेय, डॉ प्रतीची सिंह, डॉ केके सिंह, डॉ राजन सिंह, डॉ वीर प्रताप सिंह, डॉ विनीत कुमार, डॉ हरि प्रकाश, अखिलेन्द्र प्रताप, डॉ सद्गुरु प्रकाश, डॉ ऋषि रंजन, वेदप्रकाश मिश्रा, आनंद मणि तिवारी, जिला सह संयोजक युवराज सिंह, कार्यक्रम संयोजक अम्बुज भार्गव, जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह सहित अभाविप तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे