अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर से सम्बद्ध एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केंद्र पर मंगलवार से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गईं । परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्र का मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रो0 रवि शंकर सिंह ने निरीक्षण कर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की शुचिता को परखा।
20 जनवरी को एमएलके पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रातः 08:30 बजे से परीक्षा प्रारंभ हुई । मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रवि शंकर सिंह परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा के सकुशल संचालन एवं परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए किये गए आवश्यक व्यवस्था को जांचा व परखा। केंद्राध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर एमएलके पीजी कॉलेज के अतिरिक्त शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हिनपुर के परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर प्रथम पाली में सीड टेक्नोलॉजी की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा में पंजीकृत 101 परीक्षार्थियों में से 100 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाया गया । निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय, प्रो0 पी के सिंह, प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 राघवेंद्र सिंह, प्रो0 एस पी मिश्र, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, प्रो0 अशोक कुमार, परीक्षा प्रभारी डॉ लवकुश पाण्डेय, सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल व डॉ एस के त्रिपाठी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ