Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके कालेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित एनसीसी की ओर से सेना में चयनित जवानों के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गत दिनों किया गया। इस दौरान अपने विद्यालय से मिले सम्मान से अविभूत जवानों ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया।
समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य  प्रो0 जे पी पाण्डेय, मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 अरविंद द्विवेदी, प्रो0 एस पी मिश्र, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। सभी को बधाई देते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि आज का दिन हमारे संस्थान के लिए अत्यंत गौरवशाली है।
 महाविद्यालय के इन प्रतिभावान युवाओं का चयन भारतीय सेना में होना न केवल इनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे संस्थान के लिए सम्मान की बात है। आपने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़े अनुशासन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे सैनिकों, अब आप साधारण युवा नहीं, बल्कि इस महान राष्ट्र के प्रहरी हैं। वर्दी की गरिमा बनाए रखना, 'सर्विस बिफोर सेल्फ' (सेवा स्वयं से पहले) के सिद्धांत पर चलना, और विपरीत परिस्थितियों में भी साहस का परिचय देना—यही आपकी पहचान होगी। सभी जवानों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि सीमाओं पर आप अपनी ड्यूटी के दौरान, याद रखिएगा कि पूरा देश आपकी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत है। आपके कंधे पर जो जिम्मेदारी है, वह बहुत बड़ी है, और हमें पूरा विश्वास है कि आप इसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। सेना का जीवन केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक संस्कृति है—त्याग और समर्पण की संस्कृति। आप सभी भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को प्रमुखता से निभाएं। 
आपके उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कार्यक्रम का संचालन सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने किया। समारोह में सीआरपीएफ CRPF में चयनित अभिषेक उपाध्याय व बसंत लाल यादव, एसएसबी SSB में आलोक कुमार तिवारी, सीआईएसएफ CISF में अजय कुमार गोस्वामी तथा भारतीय नौसेना के लिए रूबी वर्मा व शिवनाथ गोस्वामी तथा एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वीरेन्द्र कुमार को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो0 तबस्सुम फरखी, डॉ राम रहीस, डॉ शिव महेंद्र, डॉ अजहरुद्दीन, डॉ सुनील मिश्र, डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ बसंत कुमार, डॉ ऋषि रंजन व डॉ लवकुश पाण्डेय मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे