अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गुरुवार को शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
29 जनवरी को शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर एमएलके पीजी कालेज प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सरोजनी नायडू इकाई, कल्पना चावला इकाई तथा डाॅ कलाम इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ जितेन्द्र भट्ट के संयोजकतव मे एक कार्यक्रम का आयोजन झणडेवाला पार्क मे किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय थे । विशिष्ट अतिथि आई क्यू ए सी के समन्वयक प्रो श्री प्रकाश मिश्र तथा शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डाॅ शिव महेन्द्र सिंह थे । कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण , सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ ।तत्पश्चात प्रसिद्ध संत नरसिंह मेहता रचित प्रसिद्ध भजन " वैष्णव जन तो तेनी कहिए " का गायन अनिमेष, शिवा तथा सुधाकर मिश्रा द्वारा किया गया । रघुपति राघव राजा राम का गायन काजल यादव , स्नेहा गुप्ता, अलका, गरिमा तथा मानसी ने किया । डाॅ शुक्ल ने आपने सम्बोधन मे शहीद दिवस के महत्व के विषय मे छात्र छात्राओ तथा स्वयंसेवक एवम स्वयं सेविकाओं को जानकारी दी ।डॉ शुक्ल ने कहा कि शहीद दिवस वो दिवस है जो हमे आजादी की कीमत की याद दिलाता है । डाॅ शुक्ल के नेतृत्व मे स्वयंसेवक एवम स्वयंसेवीकाओ द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई।डाॅ शुक्ल ने कहा कि महात्मा गांधी यह मानते थे कि स्वच्छता मे ईश्वर का वास है । साथ ही , डाॅ रमेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व मे एक स्वच्छता रैली झणडेवाला पार्क से प्रारंभ होकर वीर विनय चौक , बडे पुल मेजर चौराहा काली थान चौराहा से होते हुए वापस महाविद्यालय तक निकाली गई। प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने अपने सम्बोधन मे वर्तमान वैश्विक परिपेक्ष्य मे गांधी दर्शन की प्रासंगिकता पर अपने विचार संक्षेप मे रखे ।उन्होने छात्र छात्राओ से कहा कि वे गांधी साहित्य का अध्ययन करे तथा समाज मे इससे संबधित जागरूकता का प्रचार करे । आई क्यू ए सी समन्वयक प्रो श्री प्रकाश मिश्र ने दक्षिण अफ्रीका मे महात्मा गांधी द्वारा रंगभेद नीति के विरूद्ध सफलतापूर्वक चलाए गए अहिंसक सत्याग्रह के विषय मे संक्षेप मे अपने विचार रखे ।प्रो मिश्र ने प्रसिद्ध लेखक लूई फिसर की लिखी पुस्तक ' लाइफ आफ महात्मा गांधी ' पर संक्षेप मे अपने विचार रखे । साथ ही , प्रो मिश्र ने चम्पारण मे नील की खेती की विरूद्ध1917 मे महात्मा गांधी द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए आंदोलन के विषय मे संक्षेप मे छात्र छात्राओ को बतलाया । डाॅ शिवमहेनद सिंह ने कस्तूरबा गांधी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर संक्षेप मे प्रकाश डाला तथा उनके नेतृत्व मे चलाए गए रचनात्मक कार्यो का भी जिक्र संक्षेप मे किया । डाॅ जितेन्द्र भटट ने अपने सम्बोधन महात्मा गांधी के सर्वोदय के सिद्धान्त के विषय मे संक्षेप मे छात्र छात्राओ को जानकारी दी ।ऋषि रंजन ने रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्मित प्रसिद्ध फिल्म "गांधी' के विषय मे छात्र छात्राओ को बतलाया तथा कहा कि वे इस फिल्म को देखकर प्रेरणा ग्रहण करें । आज के कार्यक्रम मे छात्र छात्राओ द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे महाविद्यालय के शिक्षक डाॅ आशीष लाल, डाॅ ए के दीक्षित, शिवानंद पाण्डेय, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ ओमप्रकाश, डाॅ विनीत शिवम सिंह उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ