अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बुधवार को एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में मिथलेश जायसवाल स्मारक छात्रवृत्त्ति' के अंतर्गत कक्षा दस की छात्राओं सुंदरी मौर्या एवं शिवाक्षी तिवारी को क्रमशः दो हज़ार पाँच सौ रुपए एवं दो हज़ार रुपये की धनराशि, मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्य साधना पाण्डेय ने 28 जनवरी को बताया कि यह छात्रवृत्त्ति आशीष कुमार वर्मा पुत्र मिथलेश जायसवाल द्वारा उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष सामाजिक कार्यकत्री शुचि द्वारा आयोजित योग्यता परीक्षा में चयनित कक्षा दस की दो सर्वश्रेष्ठ चयनित छात्राओं को दी जाती है। छात्र वृत्त्ति के संरक्षक राम खेलावन वर्मा एवं संयोजिका शुचि द्वारा दोनो छात्राओं के अभिभावकों को स्मृति चिह्न देकर गणतंत्र दिवस के दिन सम्मानित भी किया । अभिभावकों एवं छात्राओं ने छात्रवृत्त्ति योजना से लाभान्वित होकर हर्ष जताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीलम द्वारा किया गया एवं विभिन्न विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य साधना पाण्डेय ने कहा कि स्वर्गीय मिथलेश जायसवाल के परिवार द्वारा निरंतर विद्यालय एवं विद्यार्थी कल्याण हेतु योगदान किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ