अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में गत दिनों पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सत्र 2024-25 में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मासिक प्रतियोगिता व अन्तर संकाय विविधा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह व सांस्कृतिक निदेशक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। पुरस्कृत प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि पुरस्कार समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य उत्कृष्ट प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और प्रतिभा को मान्यता देकर सम्मानित करना है। यह व्यक्तियों को प्रेरित करने, मनोबल बढ़ाने, संगठन की उपलब्धियों का जश्न मनाने और दूसरों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक माध्यम है। यह सफलता को स्वीकार करने और सराहना का एक शानदार मंच है। प्रो0 वीणा सिंह व प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने भी सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अन्तरसंकाय प्रतियोगिता में एकल गायन के लिए विज्ञान संकाय को प्रथम,बीएड को द्वितीय तथा कला संकाय को तृतीय पुरस्कार दिया गया। समूह गायन का पहला पुरस्कार कला संकाय,दूसरा पुरस्कार विज्ञान संकाय तथा तीसरा पुरस्कार वाणिज्य संकाय को दिया गया। एकल नृत्य छात्रा वर्ग का पहला पुरस्कार कला संकाय,दूसरा पुरस्कार बीएड को तथा तीसरा पुरस्कार विज्ञान को दिया गया जबकि छात्र वर्ग का पहला पुरस्कार वाणिज्य संकाय,दूसरा कला तथा तीसरा बीएड को प्रदान किया गया। वहीं समूह नृत्य के लिए कला संकाय को प्रथम,बीएड को द्वितीय तथा विज्ञान संकाय को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त मासिक प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों तथा खेल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं विशिष्टतम छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर प्रो0 अरविंद द्विवेदी, प्रो0 एस पी मिश्र, प्रो0 अशोक कुमार, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ राजीव रंजन, डॉ सद्गुरु प्रकाश, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ लवकुश पाण्डेय, डॉ अवनीन्द्र दीक्षित, डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ बीएल गुप्त, राहुल कुमार, कृतिका तिवारी व श्रीनारायण सिंह मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ