अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर भानु तिवारी ने गुरुवार को मैनपुरी सांसद एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सांसद अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर नगर वृद्ध आश्रम में पहुंचकर पाली एवं खाद्य सामग्री वितरित किया ।
डॉ तिवारी ने बताया कि आज देश की आधी आबादी का प्रतिनिधत्व करने वाली सादगी की प्रतिमूर्ति मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन को जनपद बलरामपुर के वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ मनाया गया । आश्रम में वृद्ध जनों को फल व मिष्ठान वितरण कर डिंपल यादव के शतायु होने की कमाना की गई ।
इस अवसर पर विधायक गैसड़ी राकेश यादव, पूर्व विधायक राम सागर अकेला, रमाकांत दुबे, विशाल श्रीवास्तव, सफीउल्लाह खान विकास मंत्री व नरसिंह पाल यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ