अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मानव सेवा-माधव सेवा संस्थान की ओर से इस भीषण ठंड में निर्धन असहाय लोगों के लिए स्थानीय पीपल तिराहा पर विशेष आयोजन किया गया है। आने वाले एक माह तक संस्था के पदाधिकारियों की ओर से सभी निर्धनों को भोजन की व्यवस्था करायी जाएगी। मकर संक्रांति के पर्व पर पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने भोजन वितरण करके शुभारंभ किया।
15 जनवरी को पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने निराश्रितों के लिए भोजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया । युवा समाजसेवी प्रमोद जायसवाल ने एक अभिनव प्रयास किया है। इसके तहत वह आने वाले एक माह तक गरीब, निराश्रित लोगों को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था कराएंगे। यह स्टॉल नगर के पीपल तिराहे पर लगेगा, जहां पर जरूरतमंद लोग पहुंचकर भोजन ग्रहण कर सकते हैं। गुरुवार को पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने लोगों को खिचड़ी वितरित कर इसका शुभारंभ किया। सांसद श्री मिश्र ने कहा कि समाजसेवी द्वारा यह पुनीत कार्य किया जा रहा है। इसी तरह से समाज के अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए, जिससे जो हमारी सनातन संस्कृति है जिसमें यह कहा गया है कि कोई भी भूखा न रहे, उन सभी को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना की। इस दौरान वरुण सिंह मोनू, पिंटू, पंडित, विशाल यादव, अतुल तिवारी, पंकज मिश्र सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ