Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुनिए :सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक ने शराब व्यवसायी को दी भद्दी भद्दी गालियां










 सोशल मीडिया पर विधायक की गाली का ऑडियो हुआ वायरल, पार्टी में मचा हड़कंप

व्यवसायी ने बेटी बचाने की एसपी से लगाई गुहार

ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का देश व विदेश में डंका पीट रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधायक ने अभियान का नारा ही बदल दिया है। यूपी के गोण्डा जिले की गौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा का सोशल मीडिया पर एक आॅडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनके द्वारा न सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र के एक शराब व्यवसायी को फोन पर गाली दी गई है, बल्कि उसकी बेटी के साथ रेप की खुली धमकी तक दी गयी है। यही नहीं, विधायक ने अपने क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में लगे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए सरकार के आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी गाली देते हुए देख लेने की धमकी दी है।


सुनिए 




      सबसे संस्कारी पार्टी कही जानी वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक सत्ता के नशे में किस तरह नीचे गिर सकते हैं, इसकी मिशाल गोण्डा के गौरा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा ने पेश की है। सत्ता मद में चूर विधायक प्रभात ने शराब व्यापारी को इतनी भद्दी भद्दी गालियां दी, जिसे सुना नहीं जा सकता है। उनके द्वारा दी गई गालियों का ऑडियो वायरल हुआ है। फोन पर बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा ने शराब व्यापारी की बेटी का रेप करने की धमकी भी दी। बहुजन समाज पार्टी से भाजपा में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बने प्रभात वर्मा ने पार्टी तो बदली, लेकिन अपना अंदाज़ और कार्य व्यवहार नहीं बदला। बसपा में रहते हुए प्रभात वर्मा पर अवैध शराब की तस्करी कराने के आरोप लगते थे। भाजपा में भी उन पर वही आरोप लगाए जा रहे हैं। वायरल ऑडियो में विधायक अवैध  शराब कारोबारी के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर ही भड़कते हैं। वे इस कदर आपा खोते हैं कि बेटी की भद्दी भद्दी गालियां देने लगते हैं। वायरल ऑडियो में वे गाली गलौज करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। इस ऑडियो से ऐसा लग रहा है कि विधायक जी का काम केवल अवैध शराब व्यवसायियों को बचाने तक ही सीमित रह गया है।






     गोण्डा जनपद के विधान सभा गौरा के विधायक प्रभात वर्मा की लाइसेंसी शराब व्यवसाई और आबकारी विभाग द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन को लेकर फोन पर बात होती है, जिसमें वे छापेमारी में पकड़े गए अवैध शराब कारोबारियों को छुड़ाने के लिए लाइसेंसी शराब व्यवसाई के साथ ही आबकारी विभाग को भी भद्दी भद्दी गालियों से नवाजते हैं। संविधान की ली गई शपथ और पद की मर्यादा को भी भूल गए विधायक जी ने न केवल लाइसेंसी शराब व्यवसाई को जमकर गालियां दी, बल्कि आबकारी विभाग के अधिकारी पर अवैध शराब व्यवसाई को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए उसे तुरंत छोड़ने का दबाव भी डाला। इसके बाद आबकारी निरीक्षक ने पकड़े गए अवैध कच्ची शराब कारोबारी को जमानत पर चौराहे से ही छोड़ दिया। मोबाइल फोन पर दिए गए गाली गलौज का ऑडियो भी वायरल हो गया,  जिससे भाजपा के स्थानीय नेताओं में खलबली है, वहीं इस पूरे मामले पर जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि विधायक जी का फोन आया था। अवैध शराब व्यवसाई को छोड़ने के लिए उन्होंने सिफारिश की थी और दबाव बना रहे थे, जिससे उसको वहीं से जमानत पर छोड़ देना पड़ा। आबकारी अधिकारी का कहना है कि ऐसे में जब सत्तापक्ष के ही लोग ऐसी सिफारिश करेंगे तो हमारे लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा।









     इस मामले में पीड़ित ने प्रभात वर्मा के खिलाफ एसपी से लिखित शिकायत दर्ज़ कराई है। शिकायत कर्ता ने विधायक पर उसकी बेटी से रेप करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। अब देखना है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार और योगी की पुलिस अपने विधायक पर क्या एक्शन लेती है?
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे