Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गांवों के मूलभूत सुविधाओं के लिए इस अभियान की हुई शुरुआत


सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी । बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने नव वर्ष पर गांवों के विकास के लिए नव वर्ष नव उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की, नए साल पर गांवों की मूलभूत सुविधाओं के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है, ताकि जनपद के सभी गांवों का एक साथ विकास हो सके, इस अभियान के तहत गांवों के विकास के लिए 50 करोड़ का बजट बनाया गया है, जिससे गांवों में 129 सामुदायिक शौचालय,224 विद्यालयों का जीर्णोद्धार, गांवों में 20 खेल के मैदान, 129 कम्पोस्ट गड्ढे, 336 सोकपिट, 235 पशु चरन, 991 संपर्क मार्ग, 66 तालाबों का जीर्णोद्धार,77 नालों की सफाई समेत 403 अन्य कार्यों की आज से शुरुआत की गई, डीएम आशुतोष निरंजन ने डारीडीहा गांव में कायाकल्प योजना के तहत भूमि पूजन कर शौचालय की नींव रख कर इस की शुरुआत की, इस के अलावा अन्य अधिकारियों ने जनपद के अलग-अलग गांवों में अन्य कामों की शुरुआत की, डीएम का कहना है हम लोगों ने नव वर्ष पर एक माह के लिए नव वर्ष नव उत्कर्ष मना रहे हैं, इस का मुख्य उद्देश्य गांवों के उत्थान के है, इस कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी गांवों में एक साथ काम शुरू कराया गया है, 50 करोड़ की लागत से लगभग 3 हजार काम की शुरुआत गांवों में कई गई है, पूरे महीने को ग्राम उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे