Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवाओं की उपेक्षा करके सरकार ने लागू की है नई पेंशन नीति :लाल बहादुर


'रेल बचाओ देश बचाओ' जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के तत्वाधान मे "राष्ट्रीय युवा दिवस" की पूर्व संध्या पर शाखा अध्यक्ष मो०शफीक की अध्यक्षता व शाखा मंत्री अनिल शुक्ल के संयोजकत्व मे युवा कर्मियो को "रेल बचाओ देश बचाओ" गोष्ठी मे जागरूक किया गया| गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि रेल मे आज युवा कर्मियो की संख्या आधे से अधिक हो गयी है और सरकार युवाओ की उपेक्षा करके नई पेशंन नीति लागू करके कुठारागात किया है ,यही नही केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करने पर उतारू है, युवा कर्मियो को आगे आकर रेल को बचाने का काम करना चाहिए, स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेते हुए युवा कर्मियो को सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियो का खुल कर विरोध करना चाहिए |इस मौके पर युवा कामरेड राजकिशोर ने कहा कि भारतीय रेल आम जानमानस की रीढ़ है यदि इस पर कोई ऑच आती है तो आम जानमानस को भी आगे आना चाहिए| गोष्ठी मे संजय डोगरा, अजय आनन्द, विनय मिश्रा, के०एम०यादव, मो०अनीस, अभिमन्यु सरोज, सलामत उल्ला, रामकरन, समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे