Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या से प्रयागराज तक ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | पतित पावन जमीं  प्रयागराज से श्री राम की नगरी अयोध्या तक ट्रेनों के संचालन में कमी होने पर ब्रह्मदेव समाज के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण तिवारी के नेतृत्व में रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से सौंपते हुए प्रयाग - अयोध्या रेलखंड वाया प्रतापगढ़ जंक्शन से मध्य दैनिक आधार पर ट्रेनों का संचालन बढ़ाए जाने की मांग की है | सौभाग्य ज्ञापन में कहां है कि बीते 50- 60 वर्षों में देश के इन दोनों महत्वपूर्ण धार्मिक नगरों के बाद मध्य दो पैसेंजर रेलगाड़ियां व एक एक्सप्रेस  ट्रेनों का संचालन हो रहा है| ज्ञापन में कहा गया कि लगभग 11 घंटे तक महत्वपूर्ण रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों का संचालन न होने से सिर्फ प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रतापगढ ,सुल्तानपुर आदि जिलों के सुदूर दक्षिण तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश ,कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के आने वाले यात्री जब प्रयागराज पहुंचते हैं तो उन्हें सुबह से शाम के बीच किसी भी ट्रेन के संचालन न होने की वजह से मजबूर होकर  प्रयागराज से श्री राम की नगरी अयोध्या तक जाने के लिए बसों का सहारा लेते हुए महंगा सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है | इतना ही नहीं दैनिक रूप से आने जाने वाले स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है | इस मौके पर श्री नारायण शुक्ल, जयप्रकाश मिश्र ,व्रजघोष ओझा, गोविन्द, परमानन्द आदि संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे