Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

20 फरवरी से प्रारंभ होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, जिले में बनाए गए दो परीक्षा केंद्र


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से 24 मार्च तक संपन्न कराई जाएगी आधा दर्जन से अधिक विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं जिनके हाईस्कूल तथा इंटरमीडियट के छात्रों का परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं पहला परीक्षा केंद्र सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल को बनाया गया है तथा दूसरा परीक्षा केंद्र केंद्रीय विद्यालय बलरामपुर को बनाया गया है इन दोनों केंद्रों पर बलरामपुर तथा श्रावस्ती जिले के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी

                       सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य तथा परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ नितिन शर्मा ने बताया कि कक्षा 10 तथा 12 के लगभग 710 छात्र-छात्राएं सेंट जेवियर स्कूल परीक्षा देगी । उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों से लगातार सेंट जेवियर्स स्कूल को बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया जा रहा है । इस केंद्र पर शांतिपूर्ण, नकल विहीन, व अच्छे माहौल में परीक्षा कराने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आने पाए इसका भी पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है । उन्होंने बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल के परीक्षा केंद्र पर बलरामपुर जिला मुख्यालय के ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल, तहसील उतरौला क्षेत्र की एमजे एक्टिविटी स्कूल, डिनोटेड पब्लिक स्कूल, तहसील तुलसीपुर क्षेत्र के पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तथा श्रावस्ती जिले की जवाहर नवोदय विद्यालय भिनगा की छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे । दूसरे परीक्षा केंद्र केंद्रीय विद्यालय में सेंट जेवियर्स  हायर सेकेंडरी स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय घूघुलपुर तथा जेपीएस सर्वोदय विद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे