Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अनुपस्थित अध्यापकों को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही करें- डीएम


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने तथा गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए तथा विद्यालय की व्यवस्थाओं को नियमानुसार संचालित कराए जाने के लिए समय-समय पर जांच अभियान भी चलाया जाता है । गत दिनों जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया, जिनमें तमाम खामियां पाई गईं और कई अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। कमियों को दूर करने तथा अनुपस्थित अध्यापकों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है । 

                         जिला सूचना कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश के क्रम में 13 फरवरी को उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर नरेंद्र नाथ यादव द्वारा प्राथमिक विद्यालय महेशभारी, प्रथम एवं द्वितीय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेशभारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय महेशभारी में तैनात हेमन्त मिश्रा शिक्षा मित्र, प्राथमिक विद्यालय महेशभारी, द्वितीय की सुनीता मिश्रा अध्यापिका एवं कृष्णावती रसोइया अनुपस्थित पाये गये।  जांच में पाया गया कि मेन्यू के आधार पर भोजन नहीं बन रहा है। रिपोर्ट के अनुसार एक माह से आटा न उपलब्ध होने के कारण रोटी नहीं बन रही है। बच्चों की उपस्थिति अत्यन्त कम है, साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव नहीं पाया गया। इस दौरान रसोइयों द्वारा अवगत करया गया कि कई माह से मानदेय नहीं मिला है। प्राथमिक विद्यालय महेशभारी प्रथम के मिड-डे-मील रजिस्टर पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान तीनो विद्यालयों में काफी अनियमितताएं पायी गयी। जांच से स्पष्ट है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अनवरत निरीक्षण नहीं  किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है । जिलाधिकारी ने जिला प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राथमिक विद्यालय महेशभारी प्रथम में तैनात हेमन्त मिश्रा शिक्षामित्र, एवं प्राथमिक विद्यालय महेशभारी द्वितीय की सुनीता मिश्रा अध्यापिका को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही तत्काल प्रारंभ किया जाए। अनुपस्थित पायी गयी रसोइया कृष्णावती का अनुपस्थित दिवस का मानदेय अदेय किया जाए। मेन्यू के आधार पर मिड-डे-मील न बनने  तथा अनियमितता के लिए ग्राम शिक्षा समिति का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये उत्तरदायित्व निर्धारण कर अपनी टिप्पणी के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पर्यवेक्षणीय  उत्तरदायित्व न निभाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर को अलग से कारण बताओ नोटिस निर्गत किया जा रहा है। पूरी व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने इस संबन्ध में कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण कराकर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया हैै ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे