Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ओलावृष्टि, अत्यधिक वर्षा से हुये नुकसान व कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने सोमवार को ब्लाक पट्टी के सभागार में ओलावृष्टि एवं अत्यधिक वर्षा से हुये नुकसान व कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ओलावृष्टि एवं अत्यधिक वर्षा के कारण किसान भाईयों की फसलों का जो भारी नुकसान हुआ है उस नुकसान के भरपायी हेतु  मुख्यमंत्री  की मंशा है कि किसानों के क्षति का मूल्यांकन कर उनको क्षतिपूर्ति उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि राजस्व विभाग और विकास से सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर स्थल पर जाकर किसान भाईयों के फसलों के हुये नुकसान का मूल्यांकन करें और कोई पात्र किसान छूटने न पाये। जिन किसान भाईयों के फसल का 33 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है उनके फसलो का मुआवजा सिंचित क्षेत्र के फसलों के नुकसान पर प्रति हेक्टेयर 13600 रू0 और असिंचित क्षेत्र के फसलों के नुकसान पर 6800 रूपये प्रति हेक्टयेर की दर से भुगतान किया जाये। जिन किसानों की फसलों का आंशिक नुकसान हुआ है उन्हें 1000 रूपये का भुगतान किया जाये। दैवी आपदा में जिन लोगों के मकान गिर गये है उनको 3200 रूपये का भुगतान किया जायेगा। पट्टी तहसील अन्तर्गत 54 गांव के 6180 किसानों को अब तक चिन्हित किया गया है जिन्हें सहायत राशि शीघ्र वितरित की जायेगी। मा0 मंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कि ओलावृष्टि एवं वर्षा के कारण जिन क्षेत्रों में विद्युत के पोल टूट गये है और तार नीचे आ गये है उनका तत्काल मरम्मत कराकर विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ की जाये। कैबिनेट मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां पर रास्ते में वृक्ष गिर गये हो उन्हें तत्काल हटाया जाये।कैबिनेट मंत्री ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियॉ पूर्ण कर ली जाये एवं लोगों को जागरूक किया जाये।बैठक में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ओलावृष्टि एवं अत्यधिक वर्षा के कारण जो फसलों का नुकसान हुआ है उसका स्थल पर जाकर लेखपाल मूल्यांकन कर लें, मूल्यांकन की कार्यवाही में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नही होगी। समीक्षा बैठक में यह तथ्य प्रकाश में आया कि विद्युत विभाग से सम्बन्धित अनेक शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनता की सेवा का जो परम दायित्व मिला है उसका सम्यक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा ने कहा कि ओलावृष्टि एवं अत्यधिक वर्षा के कारण जिनके मकान गिरे है उनका मूल्यांकन शीघ्र विकास विभाग द्वारा कराकर सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में उपस्थित आमजन मानस को जानकारी उपलब्ध करायी।  बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी पट्टी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे