Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एलायंस क्लब ने चलाया कोरोनो जागरूकता अभियान


एंटी रोमियो दल की प्रभारी ने मास्क वितरित कर  किया अभियान का शुभारंभ
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा अन्य जागरूकता अभियानों तथा सेवक  कार्यों की भांति  पूरे विश्व में भवायह बन चुकी महामारी कोरोनो  के विरुद्ध जागरूकता अभियान शुरू किया । अभियान का शुभारंभ एंटी रोमियो दल की प्रभारी प्रीति कटियार ने मास्क बाट कर किया। क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सोमवार को  नगर के दहिलामऊ, कंपनी गार्डन ,विवेक नगर मोहल्लों में क्लब के लोगों ने मास्क, डिटाल साबुन, आदि  का वितरण किया गया। इस मौके पर लोगों ने अफवाहों से सावधान रहने को कहा और  कोरोना वायरस के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर  समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि यदि सतर्कता न बरती गई तो अन्य देशों की भाति भारत में इस महामारी का प्रकोप बढ़ता जाएगा। अपनी जीवन शैली बदले घर तथा पास पड़ोस को स्वच्छ रखें । इस मौके पर डॉ  दयाराम मौर्य, आनंद मोहन ओझा तथा अभियान में महिला विंग की रेखा उमरवैश्य,अर्चना खंडेलवाल ,सुधा अग्रवाल ,ज्योति खंडेलवाल ,मेघा ,संतोष कुमार ,देवानंद ,श्रीनाथ ,राधेश्याम दीवाना आदि शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे