Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसडीएम संग विधायक ने किसानों की बर्बाद फसलों का किया मुआयना


 क्षेत्रीय लेखपाल के मनमानी की मिली शिकायत पर जताई नाराजगी
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | बरसात और हवा के साथ  हुई ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का विधायक सदर राजकुमार पाल ने उपजिलाधिकारी के साथ मुआयना किया। उन्होंने एसडीएम को सर्वे कराकर किसानों को नुकसान का मुआवजा देने की बात कही। एसडीएम ने क्षेत्र में सर्वे के लिए टीमें लगी होने की जानकारी दी।
 जिले के कई इलाकों में दो दिन तक हुई बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि ने खेतों में तैयार हो चुके गेहूं व सरसों  सहित अन्य फसलों को चटाई की तरह बिछा दिया है। किसान फसल को देखकर काफी चितित हैं। जिस प्रकार से उत्पादन होना चाहिए था उस प्रकार से अब उत्पादन नहीं हो सकेगा। बर्बाद हुई गेहूं व अन्य फसल का  सदर विधायक  राजकुमार पाल ने उपजिलाधिकारी के संग सण्डवा चंण्डिका क्षेत्र में जाकर  निरीक्षण किया। उन्होंने सण्डवा चंडिका  के बासी गांव के अलावा अन्य कई गांवों में फसलों को देखा। विधायक ने उपजिलाधिकारी को शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की बात कही। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे के लिए क्षेत्र में लेखपालों की टीम लगी हुई हैं। किसानों के खेतों पर जाकर लेखपाल नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। शीघ्र ही इसकी सूची शासन स्तर पर भेजी जाएगी। इस दौरान बांसी गांव में बर्बाद फसलों का आकलन करने आज तक क्षेत्रीय लेखपाल के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने शिकायत की ,जिस पर विधायक ने एसडीएम से क्षेत्रीय लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही | एसडीएम ने क्षेत्रीय कानूनगो को फटकार लगाते हुए शीघ्र ही बांसी गांव सहित अन्य गांव के लेखपालों से किसानों की बर्बाद फसलों का आकलन कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे