Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया।होली के त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न।


दुर्गा सिंह पटेल/सुनील गौड़
मसकनवांं ,गोण्डा: होली के त्योहार के मद्देनजर छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसकनवांं कस्बे मे स्थित संंगम मैरिज हाल में शान्ति समिति की बैठक सम्पन  हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ मनकापुर राम भवन यादव ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। पुलिस हर समय आप के साथ है। उन्होंने कहा कि त्योंहार मे खलल उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

थाना प्रभारी संंजय तोमर ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि होली की त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाये। आपसी सौहार्द मे कमी नही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी को रंंग गुलाल से दिक्कत हो तो एक दिन ही का मामला है। वह घर पर ही रहे।
उन्होंने कहा कि होली पर रंग खेलने के दौरान दूसरे संप्रदाय मुख्यत: मुस्लिमों पर एवं उनके धार्मिक स्थानों पर रंग न फेंका जाए। नमाज़ के दौरान मस्जिदों व अन्य धार्मिक स्थलों के निकट से गुजर रहे होली जुलूसों में प्रयोग किए जा रहे बैंड बाजे ,लाउड स्पीकर के द्वारा किसी भी प्रकार का दुश प्रचार पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित है। सारे लोग आपसी सौहार्द को बनाये रखने मे सहयोग करे।
उन्होने बताया कि थाना क्षेत्र मे 230 होलिका दहन होगा। जिसके लिए ग्राम प्रधान, चौकीदार व बीट कांस्टेबल सहित पांंच लोगो की टीम गठित की गयी है जो होलिका दहन का कार्य सम्पन्न करायेगे।
गन्ना समिति मनकापुर के चेयर मैन सुरेश कुमार शुक्ला उर्फ फौजदार, मसकनवांं बाजार व्यापार मण्डल अध्यक्ष /प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार मोदनवाल, मुस्लिम नेता इस्माइल, पूर्व प्रधान मोहम्मद हसन ने बैठक मे मौजूद दोनो समुदायो के लोगो से अपील करते हुए कहा हर वर्ष की भांंति इस वर्ष भी हमलोग इस परम्परा को कायम रखेगे। त्योंहार में आपसी भाईचारे कायम रखें।उसमें कोई कमी न होने पाये।

बैठक में जिला पंंचायत सदस्य वीरापुर राकेश वर्मा, प्रधान राधेश्याम वर्मा , दुर्गा वर्मा , गंंगाराम यादव ,अनुपम गुप्ता, नीरज गुप्ता,राघवेन्द्र सोनी, सोनू लोहिया, राधेश्याम लोहिया ,गुड्डू कमलापुरी,राम कुमार गुप्ता नारायण, संंजय लोहिया ,दिलीप सोनी ,श्याम बाबू सहित तमाम व्यापारी व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे