Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

क़्वारंटाइन सेंटर से परदेशियों ने की घर वापसी,चेहरे पर लौटी मुस्कान


रिपोर्ट तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावा,संतकबीरनगर। चौदह दिन तक गांवों में बने क़्वारंटाइन केंद्रों पर सकुशल दिन पूरा करने पर परदेशियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आईं। तीन सदस्यीय टीम द्वारा जांच नार्मल होने पर सभी खुशी से झूम उठे। मंगलवार को विकास खण्ड सेमरियावां की ग्राम पंचायत कोहरियावां तथा राजस्व गांव मंगुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय पर क़्वारंटाइन किये गये लोगों को छुट्टी दे दी गयी। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोहरियावां के प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद ने प्राथमिक विद्यालय खुर्दा (मंगुआ) पर बाहर से आये चार तथा प्राथमिक विद्यालय कोहरियावां में तीन लोगों को कोरनटाईन से चौदह दिन पूरे करने के बाद छुट्टी दे दी। साथ ही 14 दिन घर में ही रहने को कहा है। इन ग्रामवासियों का मंगलवार के दिन तीन सदस्यी स्वास्थ्य टीम द्वारा परीक्षण किया गया।सभी स्वस्थ्य पाए गए।यह सुन सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। प्रधानप्रतिनिधि अनीस अहमद ने बताया कि यह जांच रिपोर्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजी जा रही है। आगे उन्होंने ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि लाक डाउन के तहत अपने अपने घरों में रहें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मास्क का उपयोग अवश्य करें। साफ सफाई पर ध्यान दें। भीड़ से बचने हेतु सचेत रहें दूसरों को भी सचेत करें। केंद्र पर रह रहे सभी लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि अनीस, लेखपाल कानूनगो के व्यवस्था व सहयोग की प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे