Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संतकबीरनगर के दो व्यक्ति हुए कोरोना पॉजिटिव, सीतापुर जनपद के जिला अस्पताल में है क़वारंटीन


रिपोर्ट तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावां,संतकबीरनगर। नोवेल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हर तरफ के लोग सहमे सहमे नजर आते है दुधारा थाना क्षेत्र के गांव निवासी दो व्यक्तियों का सीतापुर में कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने पर क्षेत्र में लोग दहशतज़दा दिखे। इन दोनों के परिजनों को पुलिस ने सीएचसी सेमरियावां में प्रारम्भिक जांच के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
     दुधारा थाना क्षेत्र के पचदेउरी निवासी गुफरान पुत्र गुलाम नबी व बुढ़ाननगर मदाइन निवासी बृजमोहन (परिवर्तन धर्म मुस्लिम) पुत्र परसू जमात में शामिल होकर जनपद सीतापुर पहुचे जिन्हे जनपद सीतापुर में क्वारन्टाइन में रखा गया है जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी है। गुफरान पुत्र गुलाम नबी मुम्बई में रहता है जो चार माह से अपने घर ग्राम पचदेउरी नही आया है। गुफरान घूम-घूम कर जमात में भी शामिल होता रहता है। इसके घर पर इसकी माता श्रीमती मैतुन्निशा,बहन जुबैदा खातून व बहन सायना खातून रहती है जो घर पर मौजूद मिली जिनका  दिनांक 14/04/2020 को 108 एम्बुलेन्स व स्वास्थ टीम को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियांवा पर डाक्टरी परीक्षण कराया गया। दौरान डाक्टरी परीक्षण किसी भी सदस्य में कोविड 19 के संक्रमण का प्रारम्भिक लक्षण नहीं पाया गया। उक्त तीनों पारिवारिक सदस्यों को बाद जांच संयुक्त जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर वास्ते मेडिकल परीक्षण व क़्वारंटीन हेतु भेजा गया जो जिला चिकित्सालय में मौजूद है।
  बृजमोहन जो बहुत पहले मुस्लिम धर्म अपना लिया है तथा घूम कर जमात में शामिल होता रहता है। जो माह जनवरी 2020 से अपने घर ग्राम मदाइन उर्फ बुढ़ाननगर नहींं आया है। बृजमोहन के घर इसका लड़का शिवनाथ, बहू शान्ति देवी, नाती राजेन्द्र व दूधनाथ तथा नतिनी लालमती जो घर पर मौजूद मिली इनका  दिनांक 14/04/2020 को 108 एम्बुलेन्स व स्वास्थ टीम को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियांवा पर डाक्टरी परीक्षण कराया गया। दौरान डाक्टरी परीक्षण किसी भी सदस्य में कोविड 19  के संक्रमण का प्रारम्भिक लक्षण नहीं पाया गया। उक्त पांचो पारिवारिक सदस्यों को बाद जांच संयुक्त जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर वास्ते मेडिकल परीक्षण व क्लारन्टाइन हेतु भेजा गया जो जिला चिकित्सालय में मौजूद है। प्रभारी निरीक्षक दुधारा श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि उक्त मामले में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे