Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हर हाल में हो लॉक डाउन का पालन : जिलाधिकारी


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाग डाउन की तिथि 3 मई तक बढ़ाए जाने के तुरंत बाद ही जिला प्रशासन द्वारा सभी क्षेत्रों में लाकडाउन का सख्ती से पालन का जाने को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गया। बुधवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मातहतों के साथ बैठक कर आगामी 20 अप्रैल तक लाक डाउन का जनपद में सख्ती से पालन कराए जाने को लेकर मंत्रणा की गई। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मातहतों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में पूरी तन्मयता के साथ लाक डाउन का पालन कराने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के लिए लोगों को जागरुक करें। यही इस महामारी को रोकने का एकमात्र उपाय है। जनपद की आम जनता ने जिस तरह से पिछले 21 दिनों तक जिला प्रशासन का अभूतपूर्व सहयोग किया और नियमों का पालन कर जनपद को कोरोना मुक्त बनाए रखने में सहयोग किया वो काफी सराहनीय है। प्रशासन के साथ-साथ सभी लोगों ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए अभी तक स्थिति को नियंत्रण में रखा। इसी तरह से थोड़ी और सख्ती बरती जाए जिससे स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके। जिसके लिए आगामी 1 हफ्ते तक आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लाक डाउन का पालन कराया जाना सुनिश्चित करे। लॉक डाउन तोड़ने वालों के साथ सख्ती बरतते हुए उन पर कार्रवाई की जाए। साथ ही लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय, एडिशनल एसपी असित श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्राधिकारी, एसडीएम खलीलाबाद, एसडीएम मेहदावल, एसडीएम धनघटा, समस्त थाना थानाध्यक्ष सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे