Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोरोना को हराने के लिए देशव्यापी लाकडाउन करे पालन:हफीजुर्रहमान


रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी।
सेमरियावां संतकबीरनगर। आज पूरे विश्व मे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी लगभग 203 देशों में अपने आगोश में ले चुका है। नोवेल कोरोना अत्यंत खतरनाक व भयंकर बीमारी है। जो देश मे अपना पाँव तेजी से पसार रहा है इस महामारी को हराने के लिए हम सभी को देशव्यापी लाकडाउन का घरों में रहकर पालन करना होगा उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से नमाज को घरों में रहकर ही अदा करने की अपील की हैं। प्रधानप्रतिनिधि हफीजुर्रहमान ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कही।
     उन्होंने देश व प्रदेश के तमाम मुसलमानों से अपील की है कि वह पहले की तरह अपने घरों में ही नमाज पढ़े और मस्जिदो में ज्यादा भीड़ न लगाये। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से गुजारिश की हैं कि स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत सरकार के दिये गये आदेशों का पालन कर कोरोना वायरस को हराने के लिए अपना सहयोग दे ताकि इस वैश्विक महामारी से छिड़ी जंग में सफलता मिल सके।  उन्होंने कहा कि देश में धीरे धीरे कोरोना वायरस के मामले अधिक होते जा रहे हैं हमे पूरे संयम और धैर्य बनाकर अपने घरो में रहकर लाकडाउन का पालन करना होगा बहुत जरूरी काम हो तो तभी घरों से निकले। उन्होंने कहा कि भले ही अभी तक इस वायरस की कोई भी वैक्सीन नहीं बनी है लेकिन जागरूकता और साफ-सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग जैसे एक दूसरे से हाथ न मिलाना,और बार बार साबुन से लगभग 30 सेकण्ड तक हाथो को धोना,और लगभग लोगों से एक मीटर की दूरियां बनाकर रहना इस फार्मूले को अपनाकर हम सब इस वायरस से जंग जीत सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे