Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्रवासी मजदूरों को सीमा पर दिया जा रहा पानी तथा लंच पैकेट


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में लॉक डाउन के दौरान आने वाले प्रवासी मजदूरों, आगंतुकों कोरोना वारियर्स तथा जरूरतमंदों को खाने-पीने की सामग्री, भोजन, पानी सैनिटाइजर, मास्क सहित तमाम जरूरी सामग्रियों का वितरण विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर लगातार किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भी प्रवासियों को बलरामपुर गोंडा मार्ग तथा बलरामपुर श्रावस्ती मार्ग पर बने सीमा बैरियर के पास लंच पैकेट, खाद्य सामग्री तथा पानी लगातार वितरित किया जा रहा है ।
संघ के महाविद्यालय छात्र प्रमुख भानु प्रताप तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती की ओर से लगातार कई दिनों से दोनों सीमाओं पर खाद्य सामग्री, लंच पैकेट तथा पानी वितरित किया जा रहा है। यह कार्य सेवा व समर्पण भाव रखकर हम तथा हमारे सहयोगी बलरामपुर गोंडा व बलरामपुर श्रावस्ती सीमा पर खाद्य सामग्री, लंच पैकेट तथा पानी वितरण कर रहे हैं । वितरण कार्य में जिला प्रचारक अनिल कुमार, मुख्य मार्ग प्रमुख नील मणि, शिवा जी सिंह, सीमा जागरण मंच के प्रान्त संगठन मंत्री जय सिंह लगातार सेवा भाव में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम स्वयं सेवकों का परम उद्देश्य है कि जहाँ भी आवश्यकता हो वहां जरूरतमंदों तक सेवा पहुंचाई जा सके । इस पुनीत कार्य में आनंद कुमार तथा डॉ उत्कर्ष मिश्र सहित सभी नगर व जिला कार्यकर्ताओ का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे