Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...तुलसीपुर नगर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां


अखिलेश्वर तिवारी/ अश्वनी गुप्ता

तुलसीपुर बलरामपुर  ।। जनपद बलरामपुर तहसील तुलसीपुर मुख्यालय पर शासन के लाख प्रयास के बावजूद नगर में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। तुलसीपुर नगर में ना तो दुकानदार ना ही ग्राहक मास्क का उपयोग करते दिख रहे हैं। नगर में प्रातः काल से भीड़ इस तरह उमड़ रही है कि लोग एक दूसरे के शरीर से टकराते हुए सामान की खरीदारी करते हैं। ग्राहक दुकानों पर इस तरह जुटते हैं जैसे लग रहा है कि कोई आपदा आने वाली है और लोग सामान संग्रह हेतु उमड़ पड़े हैं । नगर के प्रमुख नई बाजार चौक से हनुमानगढ़ी मंदिर तक नागरिकों सहित वाहनों का रेला लगा रहता है । घंटों जाम में लोग फसे रहते हैं। बीते दिनों पुलिस की सख्ती से आवागमन में काफी राहत दिखती थी परंतु पुलिस प्रशासन की ढिलाई से लोगों के अंदर ना ही खौफ है ना ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था। ऐसी परिस्थिति में कोरोना जैसी महामारी की बीमारी कब किस को चपेट में ले ले इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। खाद्य सामग्री के दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया जाता है। वाहन बेतरतीब खड़े करके लोग खरीदारी करते हैं जिससे जबरदस्त जाम लगता है। यदि प्रशासन ना चेता तो निश्चित ही लोग स्वयं कोरोना बीमारी को न्योता दे बैठेंगे। बाजार की हालत देखकर अब भय सा उत्पन्न होने लगा है ।यूं तो दुकानों के खुलने व बन्द होने का समय प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक है मगर इसका पालन नहीं हो रहा है। ना ही दुकानदार ना ही ग्राहक स्वयं सुरक्षा हेतु तत्पर दिख रहे हैं।  तुलसीपुर निवासी महेश कुमार रजनीश, विवेक गोयल अमित, रुद्रेश विक्रम सिंह एडवोकेट, मुजीब अल्वी, अनूप, शादाब प्रदीप मिश्रा सहित तमाम लोगों ने हमारे संवाददाता को बताया की प्रशासन की ढिलाई और लोगों की स्वयं असुरक्षा घातक बीमारी को जन्म दे सकती हैं। खाने पीने वाली सामग्री का खुलेआम रखकर विक्रय किया जा रहा है जो खतरे का सबब बना हुआ है । नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है की ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अविलंब कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे जान माल की रक्षा हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे