Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...कंप्यूटर आपरेटर एसोसिएशन ने संविदा बढ़ाए जाने के संबंध में सौंपा ज्ञापन

अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के कृषि उत्पादन मंडी समितियों तथा मंडी परिषदों में आउटसोर्सिंग के आधार पर संविदा पर तैनात किए गए कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवाएं 30 जून से समाप्त करने का निर्देश प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश पर पुनर्विचार करने तथा संविदा काल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री तथा मंडी परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन देकर ऑपरेटरों की सेवा समाप्त न करने की मांग की है ।

   कंप्यूटर ऑपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रसेन प्रताप सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाख डाउन के दौरान डॉक्टरों सफाई कर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों की राही मंडी समितियों के था मंडी परिषद में कार्य कर रहे तमाम कंप्यूटर ऑपरेटर ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर बराबर कार्य को संपादित किया है एक और जहां प्रदेश सरकार  प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर मंडी समितियों तथा मंडी पार्षदों में कार्यरत तमाम कंप्यूटर ऑपरेटर के सामने बेरोजगारी का संकट पैदा करने जा रही है । इस महामारी के दौर में जब चारों तरफ आर्थिक संकट उत्पन्न हो चुका है । यदि कंप्यूटर ऑपरेटर की संविदा समाप्त कर दी गई, तो उनके सामने भुखमरी के सिवा और कुछ नहीं बचेगा । ऐसी स्थिति में सरकार को कंप्यूटर ऑपरेटर एसोसिएशन की मांग पर विचार करते हुए अपने आदेश को समाप्त कर संविदा को बढ़ाए जाने की नितांत आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री तथा मंडी परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन देकर मांग किया गया है।  उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटरों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एवं निदेशक म़डी को संबोधित ज्ञापन मंडी कंप्यूटर ऑपरेटर एसोसिएशन  द्वारा दिया गया है। ज्ञापन में मंडियो में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर को निकले जाने की आदेश को निरस्त करने एवं सेवा बढ़ाये जाने की मांग की गयी है। उन्होंने बताया की एक और जहां मुख्यमंत्री द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की बात की जा रही है, वही दूसरी तरफ मंडियो में विगत 05 साल से अनुभवी कार्मिको को निकालने का आदेश विभाग से जारी कर दिया गया है । उन्होंने आज से सेवा बढ़ाये जाने की अग्रिम आदेश तक कलम बंद हड़ताल करने की भी चेतावनी दी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. सरकार को ध्यान देना होगा संविदा कर्मियों का वरना उनके सामने रोजगार की समस्या उत्पन हो जायेगी

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे