अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर की हरैया सतघरवा पुलिस एवं एसएसबी 9 वी वाहिनी के संयुक्त टीम ने पेट्रोलिं...
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर की हरैया सतघरवा पुलिस एवं एसएसबी 9 वी वाहिनी के संयुक्त टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शिकारी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से यह अदद देसी बंदूक भी बरामद किया है।
पुलिस ऑफिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 16 जून की रात में हरैया सतघरवा में पुलिस तथा एस एस बी 9वीं वाहिनी खंगरा नाका की संयुक्त टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान एक अदद देशी बन्दूक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक हरैया उपेन्द्र कुमार यादव की टीम तथा एस0 एस0 बी 9वीं वाहिनी खंगरा नाका तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर केवलपुर दूबे गंजड़हवा मार्ग के पास जंगल में एक व्यक्ति के आने की आहट मिली जिसे घेर कर पकड़ा लिया गया । उसके पास से एक अदद एस0 बी0 एम0 एल0 देशी गन बरामद हुआ । आरोपी की पहचान थाना ललिया रामनगर निवासी भूरे साईं उर्फ इकरार के रूप में की गई है। आरोपी को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरैया उपेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा, नागेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल मुन्नी लाा, चौहान कांस्टेबल राधेश्याम यादव व सुभाष यादव शामिल हैं ।
COMMENTS