Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Basti News:मंडलायुक्त ने कपिलवस्तु एवं मगहर के लिए दिये आवश्यक निर्देश



सुनील उपाध्याय 
बस्ती: मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने निर्देश दिया है कि कपिलवस्तु तथा मगहर का पर्यटन विकास कार्य आगामी दो माह में पूरा करें । वे आयुक्त सभागार में क्षेत्रीय पर्यटन के लिये कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे । उन्होने कहा कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत कपिलवस्तु का पर्यटन विकास किया जा रहा है ।

समीक्षा मे उन्होनें पाया कि कपिलवस्तु परियोजना का कुल 66 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। यह परियोजना वर्ष 2017-18 मे स्वीकृत हुयी थी। इसके अन्तर्गत कपिलवस्तु में बुद्धा थीम पार्क, यात्री सहायता केन्द्र, सोलर लाइट, हेलीपैड, गेस्ट हाउस, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, पार्क, सी.सी.टी.वी. कैमरा, पेयजल व्यवस्था, वाई-फाई, आदि कार्य कराया जाना है। पूरे क्षेत्र मे इन्टरलाकिंग करायी जायेगी।

जनपद संत कबीर नगर के कबीर निर्वाण स्थली, मगहर में बाउण्ड्रीवाल, कैपैएरिया, ट्वायलेट ब्लाक, पाथवे, प्रदर्शनी केन्द्र एवं गैलरी, इण्टरप्रिटेशन सेंटर, सोलर लाइट, लाइट एण्ड साउण्ड शो, टेलीफोन बूंथ एवं पार्क का निर्माण कराया जाना है। यहां पर भी 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।

मण्डलायुक्त ने राज्य योजना के अन्तर्गत बस्ती मे देवरियामाफी शिवमंदिर, करण शिव मंदिर, प्राचीन शिव स्थल भदेश्वरनाथ, बोदवल बाजार बनकटी स्थित हनुमान मंदिर, बडोखर शिवमंदिर, दबिला शिवमंदिर, छावनी स्थित रामरेखा स्थल, द्विगेश्वर नाथ शिवमंदिर, कसैला स्थित तपसी आश्रम, अमौलीपुर स्थित हनुमान मंदिर, मखोड़ाधाम, श्रृंगीनारी, रानीगांव शिवमंदिर, तिलकपुर शिवमंदिर, हनुमानबाग चकोही, मां काली मंदिर देवखाल बबुआ के पर्यटन विकास कार्यों का समीक्षा किया तथा इनको समय से पूरा करने का निर्देश दिया।

संत कबीर नगर के मेंहदावल में झारखण्डेश्वर मंदिर, समयमाता मंदिर,मगहर स्थित कबीर की समाधि, माजार तथा गुफा का जीर्णोद्धार, खलीलाबाद के ग्रामसभा चन्दहर में डीहराजा स्थान, पौली के ग्राम मोहम्मदपुर में बाबा कुबेरनाथ मंदिर के पर्यटन विकास का समीक्षा किया।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि जिन योजनाओं मे धन प्राप्त नहीं हो रहा हो, उसके लिये उनकी ओर से शासन को पत्र भिजवायें। जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो जा रहा है, उसका उपभोग प्रमाण पत्र तत्काल भिजवाकर अगली किस्त की डिमांड की जाय। इसमे किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। इसमे क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविन्द कुमार राय. कार्यदायी संस्था यू.पी.पी.सी.एल. के जे.पी. वर्मा तथा अनिल कुमार, उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम के संजीव सिंघल, निशांत अग्रवाल तथा संतोष राना उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे