Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PRATAPGARH:ट्रेन से कटकर 48 भेड़ बकरियों की दर्दनाक मौत




सूचना पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ मलबे को हटाया

खाली श्रमिक स्पेशल की चपेट में आने से हुआ हादसा

शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़।नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ रेलवे स्टेशन के समीप  प्रतापगढ़- प्रयागराज रेल मार्ग पर बुधवार की शाम करीब 5  बजे ट्रेन से कटकर 48 भेड़,बकरियों की दर्दनाक  मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बकरियां रेलवे लाइन के किनारे घास चर रही थी कि तभी प्रयागराज से प्रतापगढ़ की ओर आ रही ट्रेन  को देखकर सभी इधर-उधर भागने लगी और चपेट में आने से कट गई। सभी बकरियां अलग-अलग तीन चरवाहों राजकुमार पाल,जयकरन पाल,बदल पाल निवासी रामपुरगौरी की हैं।ये लोग मिलकर अपनी बकरियां चराने के लिए भुपियामऊ स्टेशन के समीप आए हुए थे। सभी बकरियां रेलवे ट्रैक के किनारे चर रही थीं।अचानक से श्रमिक ट्रेन पहुंच गई और सभी भेड़,बकरियां इधर-उधर भागने लगी।  इसी दौरान करीब 48 की कटकर मौत हो गई।पशुपालक बकरियों के मौत के बाद काफी दुखी है।मौके पर जीआरपी और आरपीएफ है। रेल नियम के अनुसार ट्रैक के किनारे पशुओं को लेकर जाना गलत है। ट्रैक बाधित करने के मामले में पशुपालको पर कार्यवाही भी हो सकती है। लोगों का कहना है कि ये लोग प्रायः जानवर लेकर लाइन पर चले आते हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। एसओ जीआरपी फूल सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे