राजकुमार शर्मा
बहराइच :- थाना रुपईडीहा अंतर्गत पुलिस चौकी बाबागंज में लखनऊ हाईकोर्ट के याचीकर्ता फखरुद्दीन की पिटाई व फर्जी चालान करने का प्रकरण कप्तान दरबार में पहुंचा तो एक नया मामला सामने आया।जहाँ पीड़ित फखरुद्दीन के अलावा एक और पीड़ित हरिराम ने भी पुलिस अधीक्षक बहराईच को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुये मीडिया को बताया कि रुपईडीहा थाने के दरोगा विनोद गुप्ता ने पहले मुझे चौकी पर बुलाया था और बुरी तरह लाठियों से पीटा था कुछ देर बाद गुप्ता दरोगा के ही बुलावे पर मोटरसाइकिल से फखरुद्दीन के आते ही इन्हें भी उसी तरह लाठियों से जमकर पीटा फिर हम सभी को थाने ले जाकर एक फर्जी रपट आपस में मारपीट का लिखा चालान कर दिया।
जबकि हमारे आपस मे कोई वाद विवाद भी नही हुआ है।पीड़ित हरिराम ने शिकायती प्रार्थना पत्र में आधा दर्जन व्यक्तियों को नामजद व पांच दर्जन नाम पता अज्ञात उदण्ड लोगों के द्वारा रात्रि 8 बजे अर्धनिर्मित मकान को ढहा कर ईंट व सरिया तक उठा ले जाने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ