Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Balrampur...क्षय रोग पर्यवेक्षक संघ ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर दी बधाई

आनन्द मणि तिवारी
बलरामपुर ।। उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने चिकित्सक दिवस पर शुभकामना एवं बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने कोरोना संकटकाल में चिकित्सकों ने सही मायनों में भगवान के दूसरे रूप की तरह लोगों की मदद के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की है ।
  चिकित्सक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने सभी चिकित्सकों को एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी एवं देश और दुनिया के इस मुश्किल दौर में चिकित्सकों की भूमिका को सराहा। श्री मिश्र ने कहा कि आज के समय में डॉक्टर भगवान का दूसरा रुप होते हैं, यह चरितार्थ होता दिख रहा है और कोरोना में लोगों का इलाज करते-करते कई चिकित्सकों ने अपनी जान गवां दी, वह हमेशा अमर शहीद के रूप में याद किए जाएंगे। उन्होंने डॉक्टर विधान चंद्र राय की स्मृति में मनाए जाने वाले चिकित्सक दिवस के अवसर पर उनके जीवन काल के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को उठाकर आज के सापेक्ष डॉक्टर की भूमिका को बतलाया। प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्र ने देश के सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को देश की सेना की भांति ही कोरोना नाम के दुश्मन  से पहले पायदान पर भिड़ने वाले सैनिक बताया एवं सभी को शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे