इमरान अहमद मनकापुर गोंडा: विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक भैंस की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। रविवार सुबह मनकापुर कोतवाली क्...
इमरान अहमद
मनकापुर गोंडा: विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक भैंस की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
रविवार सुबह मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बरदही बाजार में विधुत पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गयी। भैंस मनकापुर गाँव निवासी जय प्रकाश यादव की थी। जो सुबह चराने के लिए बरदही बाजार ले गया था जहाँ 33000 लाइन के एक विधुत पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गयी। घटना में विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीणों की अनुसार इसकी शिकायत कई बार विधुत विभाग से मौखिक रूप से की गयी मगर कोई कार्यवायी नही की गयी। परिणामस्वरूप आज एक भैंस की मौत हो गयी। बताया जाता है की मृत भैंस की कीमत करीब 1 लाख थी।
COMMENTS