वासुदेव यादव अयोध्या। शेरे यूपी पूर्व विधायक अम्बेडकर नगर पवन पांडेय आज बाबरी विध्वंस के आरोपित मामले से बरी होने के उपरांत सर्वप्रथम सिद्घ...
वासुदेव यादव
अयोध्या। शेरे यूपी पूर्व विधायक अम्बेडकर नगर पवन पांडेय आज बाबरी विध्वंस के आरोपित मामले से बरी होने के उपरांत सर्वप्रथम सिद्घपीठ अयोध्या हनुमानगढ़ी, कनक भवन व राम लला मन्दिर पहुंचे। यहां श्री पांडेय ने भगवान बजरंगबली का दर्शन पूजन किये। इस दौरान श्री पांडेय ने कहा कि यह भगवान श्रीराम जी की व बजरंगबली की कृपा रही कि हम सब बाइज्जत बरी हुए है। यह बड़ा ही हर्ष व गौरव का विषय है। अयोध्या में भगवान श्री रामलला का अब भव्य दिव्य व नव्य मंदिर बनना शुरू हो गया है। अब हम सबको काशी व मथुरा भी पूरी तरह चाहिए। उनके साथ सन्तोष दूबे व गांधी यादव आदि भी शामिल रहे।
इस दौरान श्री पांडेय का राम नगरी अयोध्या आगमन होने पर भव्य स्वागत सत्कार फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया गया। श्री पांडेय का स्वागत हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन प्रेमदास जी महराज, महंत गौरी शंकरदास जी महाराज, साकेत कालेज के पूर्व अध्यक्ष निशेन्द्र मोहन मिश्र 'गुड्डू भैया' , महंत अवधेश कुमारदास, सुप्रसिद्ध कथावाचक ज.गु.रा. स्वामी डॉ. राघवाचार्यजी महाराज, कविराजजी, महंत भरतदास सहित अन्य लोगो ने किए।
COMMENTS