Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:आबकारी विभाग ने औचक दबिश देकर गैरप्रान्त की दो सौ छान्नवे पेटी विदेशी मदिरा किया बरामद



उन्नींस लाख कीमत की शराब बरामदगी पर मचा हडकंप, कोयले के बोरों के बीच छिपाई गयी थी शराब
एस के शुक्ला
 प्रतापगढ़। आबकारी विभाग ने औचक दबिश देकर गैरप्रांत की भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब की बरामदगी मे सफलता ली है। करीब उन्नींस लाख कीमती की पकडी गई शराब की बरामदगी से जिले भर मे शनिवार को हडकंप का माहौल दिखा। हालांकि कोहरे का लाभ उठाकर ट्रक पर सवार आरोपी भाग निकले। वहीं दबिश के दौरान ट्रक पर कोयले के बोरो के बीच शराब की पेटियों के खेप को देख आबकारी टीम भौचक रह गयी। बरामदगी को लेकर आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह की तहरीर पर ट्रक चालक व ट्रक मालिक के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने आबकारी अधिनियम के साथ जालसाजी तथा धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया है। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार सिंह सहायक आबकारी आयुक्त प्रयागराज हेमंत कुमार चौधरी के निर्देशन मे जिले मे अवैध शराब के खिलाफ निरोधात्मक अभियान को शुक्रवार की रात जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र मे बड़ी सफलता मिली। मुखबिरी सूचना पर देर रात आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह की अगुवाई मे टीम ने नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी पर ट्रको की सघन चेकिंग शुरू की। कोतवाली के हण्डौर गांव के एक ढाबे के समीप चेकिंग अभियान के तहत एक ट्रक से चालक आबकारी टीम को देखकर उसे वहीं छोड भागने लगा। टीम ने आरोपी का पीछा करना चाहा किंतु कोहरे का लाभ उठाकर वह भाग निकला। तलाशी लेने पर ट्रक मे कोयले के बोरों की आड़ मे विदेशी मदिरा की पेटियो का खेप देख टीम आवाक रह गयी। इसके तहत आबकारी टीम ने दो सौ छान्नवे अवैध विदेशी मदिरा की पेटियां बरामद की। हरियाणा मार्का विदेशी मदिरा मे बड़ी संख्या मे मैकडॉवलस व इम्पीरियल ब्लू व नाईट ब्लू की शीशियां मिली। इधर ट्रक को गिरफ्त मे लेने के बाद आबकारी विभाग ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो आननफानन मे प्रभारी कोतवाल रामअधार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आबकारी टीम ने पुलिस के सहयोग से विदेशी मदिरा लदी ट्रक को कोतवाली ले आयी। यहां इसकी गिनती कराई गई तो इम्पीरियल ब्लू की पैंसठ पेटी जिसमे तीन हजार एक सौ बीस पौवा व इसी ब्राण्ड की बासठ पेटी अद्धा जिसमे एक हजार चार सौ अठासी व मैकडॉवल्स की सत्तर पेटी मे तीन हजार तीन सौ साठ पौवा व इसी ब्राण्ड की उन्हत्तर पेटी मे एक हजार छः सौ छप्पन अद्धा की बोतलें बरामद हुई। वहीं नाईट ब्लू की तीस पेटी मे तीन सौ साठ बोतलें बरामद की गई। ट्रक पर अवैध रूप से उसके अंदर आगे व पीछे एक सौ दो बोरा छल्ली लगाकर कोयला भी बरामद हुआ है। आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह की तहरीर पर ट्रक मालिक ट्रांसपोर्ट कंपनी चौरीचौरा व उसके चालक के खिलाफ गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं शराब की तस्करी मे प्रयुक्त ट्रक को पुलिस ने सीज कर दिया। टीम मे आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह, प्रधान आबकारी आरक्षी अजीत प्रताप सिंह, श्रीकांत यादव, आबकारी निरीक्षक अजय सिंह, शिवाकांत शुक्ल, आनंद कुमार शुक्ल, आरक्षी सुरेश कुमार, चालक हरगेंद्र सिंह व कोतवाली लालगंज के प्रभारी कोतवाल रामअधार सिंह यादव तथा रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ल एसआई उमेश कुमार पाण्डेय व एसआई सुनील राय तथा आरक्षी सुजीत मौर्य व सुजीत यादव शामिल रहे। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी तथा जिला आबकारी अधिकारी राजेश सिंह ने टीम की बड़ी सफलता की सराहना की है। वहीं आबकारी विभाग की कार्यवाही को लेकर जिले भर के शराब माफियाओं मे भी अंदर ही अंदर दहशत का माहौल देखा गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे