Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:कवि सम्मेलन मे बही राष्ट्रीयता की धार, डा. राजेन्द्र की स्मृति को किया नमन



एस के शुक्ला 
प्रतापगढ़। साहबगंज बाजार मे समाजसेवी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की स्मृति में आदर्श इण्टर कालेज में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन मे कवियों ने कौमी सदभावना की हुंकार भरी। अजय सोनी के संयोजन में हुए इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ जया मिश्रा की सरस्वती वन्दना से हुआ। लोकेश त्रिपाठी ने माँ की महत्ता को रेखांकित करती हुई रचना से लोगों के मन को छुआ तो संदीप कुमार बालाजी ने महाराणा प्रताप के शौर्य एवं स्वाभिमान को श्रोताओं के समक्ष रख कर ओज का संचार किया। जया मिश्रा ने बेटियों पर मर्मस्पर्शी रचना पढ़ा तो अजय सोनी के प्रेम एवं सद्भाव के गीतों ने मन को आह्लादित किया। रामबदन शुक्ल पथिक ने मलकिन तो परधान होइ गईं रचना से लोगों को हँसाया तो संचालन कर रहे डॉ. रणजीत सिंह ने हथकटे की दास्तान कविता से राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करते हुए वीर रस को प्रवाहित किया। अध्यक्षता कर रहे प्रेम जौनपुरी ने हास्य-व्यंग्य की कविताओं से गुदगुदी बिखेरी। कवि सम्मेलन में संदीप कुमार बालाजी भदोही का भारत-भारतीय ने सारस्वत सम्मान किया। मुख्यअतिथि सपा नेता सौरभ सिंह ने डॉ.राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल के सामाजिक योगदान की चर्चा करते हुए कवियों को समाज निर्माण का मुख्य स्तम्भ बताया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं शिक्षक अरुण कुमार सिंह ने साहित्य के योगदान पर वृहद प्रकाश डाला। स्वागत कालेज के प्रबन्धक राजीव शुक्ल एवं आभार प्रधानाचार्य कौशल किशोर पाण्डेय ने किया। इस मौके पर सुरेश कुमार सरोज, नागेश प्रसाद शुक्ल, राकेश सिंह, मुन्नन भाई, विनोद कुमार, बाल गोबिन्द, राकेश कुमार, देवेन्द्र सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे