Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar डेयरी फार्मिंग व वर्मी कंपोस्ट मेकिंग के माध्यम से अनेको हुए प्रशिक्षित




आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। बीते शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी द्वारा विकास खंड बेलहर के ग्रामपंचायत कुल्हड़िया ग्में संचालित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें डेयरी फार्मिंग व वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग के माध्यम से अनेको लोगो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इसके समापन के पश्चात सभी प्रशिक्षुओं को प्रतिभाग करने वाले को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पशुपालन के द्वारा दुग्ध उत्पादन कर अपना उद्यम स्थापित करके समाज मे स्व रोजगार को बढ़ावा देने एवं दुसरो को भी रोजगार से जोड़ने हेतु ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। मुख्य प्रबंधक लीड बैंक संजय कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। लीड बैंक प्रबंधन ने आरसेटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के समूह की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी प्रशिक्षुओं को अपना उद्यम शुरू करने एवं एक सफल उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया। आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक को स्वरोजगार करने का हुनर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे और रोजगार के अवसर आसानी से उपलब्ध होंगे। आपको अपना उद्यम स्थापित करने में आरसेटी द्वारा यथासंभव मदद किया जाएगा। इस अवसर पर आरसेटी संकाय एवं कोर्स कोआर्डिनेटर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने भी सभी प्रशिक्षुओं को भविष्य में एक सफल उद्यमी बनने हेतु शुभकामना देते हुए कहा कि भविष्य में अपने मेहनत और ईमानदारी के दम पर एक सफल उद्यमी बनकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। इस अवसर प्रशिक्षक ओम प्रकाश नायक, दिनेश कुमार, संजय मिश्रा तथा शोभा, पूनम, पूजा, सीमा देवी आदि प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे