Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar तहसील बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियो का हुआ शपथ ग्रहण



मुख्यातिथि के रूप में विधायक राकेश सिंह बघेल रहे शामिल
आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। मेंहदावल तहसील में स्थित सभागार में आज शुक्रवार को नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण दिलवाया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल उपस्थित रहे।
इस बाबत बताते चले कि मेंहदावल तहसील के बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को तहसील सभागार में संपन्न हुआ। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में आये मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने भी शिरकत किया। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। आज तहसील बार एसोसिएशन के अंतर्गत शपथ लेने वालों में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार यादव, महामंत्री एड0 जनार्दन प्रसाद पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय नाथ पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष एड0 इमामुद्दीन अंसारी आदि सभी पदाधिकारियों द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ लिया गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि आम जन मानस को न्याय दिलवाने में अधिवक्ता का बेहद अहम भागीदारी होता है। अधिवक्ता और न्यायमूर्ति का सामंजस्य से ही न्याय का मार्ग प्रशस्त होता है। अधिवक्ता समाज के अभिन्न अंग है। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेंहदावल उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा शपथ ग्रहण में कहा गया कि बार और बेंच के बीच आपसी सामंजस्य होना आवश्यक है। दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। बार और बेंच की समस्याओं का समाधान आपस में मिल बैठ कर कर लेना चाहिए। इस तरह से अनेको बातो को उपजिलाधिकारी द्वारा कहा गया।
नव निर्वाचित तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम कुमार यादव एड0ने कहा कि संगठन के सदस्यों ने जो जिम्मेदारी दी है। उसे लगन व इमानदारी से निभाएंगे। अधिवक्ताओं की समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही अधिवक्ता के साथ किसी भी अन्याय के खिलाफ संगठन हमेशा से लड़ाई लड़ेगा। इस तरह से अनेको बातो को अन्य पदाधिकारियो द्वारा कहा गया। कार्यक्रम का संचालन एड0 गोपाल राय एवं अध्यक्षता एड0 शशिभवन त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल, उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, एडवोकेट रामकुमार यादव, एड0विनोद राव, एड0 महेश्वर त्रिपाठी, एड0 गोपाल प्रसाद, एड0 इसरत अली, एड0अमीरुद्दीन आदि सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे