Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Amethi:एसपी ने मुसाफिरखाना थाने का किया निरीक्षक , चुनाव को लेकर हुए सख्त

 
अलीम खान
अमेठी : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण में कोतवाली मुसाफिरखाना पहुंचे एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस आवास, शस्त्रागार, रजिस्टर, लिपिक कक्ष आदि का बारीकी जायजा लिया और पंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारों को निर्देश दिया। 

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि प्रत्येक ग्रामसभा में अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाई जाए। जो लोग चुनाव को डिस्टर्ब कर सकते हैं उनको चिन्हित किया जाएगा। जो पुलिस के मित्र हैं उनको भी चिन्हित किया जाएगा। प्रत्येक गाँव में निरोधात्मक कार्यवाहियां की जाएंगी। लगातार गावों का भ्रमण किया जाएगा और जो अराजक तत्व हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं, अवैध शस्त्रों व अवैध मदिरा का व्यापार करने वालों के खिलाफ कठोर व वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण करने मुसाफिरखाना कोतवाली पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुलिस आवास व कोतवाली के कामकाज का बारीकी से निरीक्षण किया और खामियों को दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कोतवाली प्रभारी परशुराम ओझा को लंबित मामलों को जल्द से जल्द निबटाने के भी निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे