Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA : गोण्डा पुलिस को मिली बड़ी सफलता । मेडिकल छात्र को हनी ट्रैप में फसा कर अपहरण करने वाली डॉ0 प्रीति मेहरा को पुलिस ने किया ट्रैप :




ओ पी भारती
गोण्डा : मेडिकल छात्र को हनी ट्रैप में फसा कर अपहरण करने वाली डॉ0 प्रीति मेहरा को पुलिस ने ट्रैप कर लिया। पुलिस को ये बड़ी सफलता उस समय मिली जब ₹ 25000 की इनामी अपहर्ता प्रीती मेहरा को उसके पैतृक गांव धौर थाना दुजाना जनपद झज्जर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार डॉ. प्रीति मेहरा पुत्री डॉ. राजेन्द्र सिंह 28 प्रेमनगर खसरा 169 पपरावत नजफगढ दिल्ली की रहने वाली है।
प्रीती मेहरा के गिरफ्तारी का खुलासा सोमवार को गोंडा एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 18 जनवरी को गौरव हालदार पुत्र निखिल हालदार निवासी सत्संगनगर कालोनी काशीजोत थाना पयागपुर जनपद बहराइच का एससीपीएम कॉलेज गोण्डा से शिक्षा अध्ययन के दौरान अपहरण हो गया था। जिसमे निखिल हालदार की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अपहृत की तलाश के लिए टीमे लगायी गयी थी।
स्वाट/सर्विलांस व कोतवाली नगर की संयुक्त टीम वांछिता डॉ. प्रीति मेहरा को उसके गांव ग्राम धौर जनपद झज्जर, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान प्रीति ने बताया गया कि उसने पैसे कमाने के लालच में अपने दोस्त डॉ. अभिषेक व उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर गौरव हालदार का अपहरण किया। इसके लिए गौरव को दोस्ती के जाल में फसाया। गोण्डा आकर उसे मिलने के लिए बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया ।


मुड़भेड़ में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है अपहरण का मास्टर माइंड डॉ0अभिषेक :

22 जनवरी को एसटीएफ व गोण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान ग्रेटर नोएडा में आगरा की तरफ चढ़ने वाले जीरो पॉइंट से मुख्य आरोपी डॉ. अभिषेक सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी अचलपुर थाना वजीरगंज ग्लोरिया अपार्टमेन्ट बक्करवाला डीडीए फ्लैट दिल्ली, नीतेश पुत्र विनोद बिहारी बालपुर थाना निहारगंज धौलपुर राजस्थान, मोहित सिंह पुत्र शिव मूरत सिंह ग्राम परौली थाना करनैलगंज को गिरफ्तार कर अपह्रत गौरव हालदार को सकुशल बरामद कर लिया गया था
इस अपहरणकांड के दो अन्य आरोपी रोहित सिंह पुत्र स्व0 उदय प्रताप सिंह कोर्ट बाजार थाना पयागपुर जनपद बहराइच, सतीश कुमार चौरासिया पुत्र श्री लालमनि चौरासिया सोनाडी (हैदरबाजार थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को 23 जनवरी को सीहापार हाल्ट से पहले जनपद संतकबीरनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है।
अपहरण में मुख्य भूमिका निभाने वाली डॉ0 प्रीती मेहरा फरार चल रही थी, जिसके लिए पुलिस ने उसके ऊपर 25000 का इनाम घोषित कर रखा था।
टीम में प्रभारी स्वाट अतुल चतुर्वेदी, उप निरीक्षक सुनील सिंह, खरगूपुर, राजकुमार, एसओजी, सर्वजीत गुप्ता, आदित्य पाल, राजू सिंह, हृदय नारायण दीक्षित, अमितेश सिंह, कोमल बाजपेई, सोमा देवी रहीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे