Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में जेई टीकाकरण की हुई शुरूआत, लोगो को स्वास्थ्य सेवाओं के विषय मे सी एच सी अधीक्षक ने दी जानकारी:



ओ• पी• भारती
वजीररगंज : अधीक्षक डाॅ. आशुतोष शुक्ला के निर्देशन में सीएचसीें के अंतर्गत कार्यरत पीएचसी पिपरी पर डा. नेहा तिवारी एवं पीएचसी डुमरियाडीह डा. शेखर तिवारी की देखरेख में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का रविवार को आयोजन किया गया।इस अवसर पर जे.ई टीकाकरण की शुरुआत हुई।
पिपरी आरोग्य मेले में कुल 109 मरीजों का पंजीकरण हुआ। जिसमे बी.पी, शुगर, उदर रोग, हृदय रोग, स्किन डिजीज, रक्ताल्पता ,सांस रोगी व अन्य बीमारियों के साथ ही साथ कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण किया गया व उपचार, परिवार नियोजन परामर्श, प्रसव पूर्व जांच , गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण तथा 01 साल से 15 साल के जे.ई टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण की सेवायें दी गई। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एस.बी. वर्मा ने परिवार नियोजन के तहत ऐसे लाभार्थी जिनके सिर्फ दो ही बच्चे हैं अथवा जो आगे संतान नहीं चाहते हैं उन्हें आगामी महिला नसबंदी कैंप दिनांक 04 मार्च 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज पर आकर नसबंदी कराने तथा जो एक से दूसरे बच्चे में अंतर रखना चाहते है वे प्रत्येक शुक्रवार को अंतराल दिवस के अवसर पर अस्थायी विधियों यथा अंतरा इंजेक्शन , काॅपर-टी लगवाने, छाया व माला-एन गोली व इमरजेन्सी गर्भनिरोधक गोली चिकित्सीय परामर्शानुसार "बास्केट आफ च्वाइस " के आधार पर खाने की जानकारी दी गई।
आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 42 लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया। इस अवसर डॉ नीना खुराना, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार पाण्डेय, एम.एच.सी.पी विकास चहर ,देवराज सिंह ,आशा पूनम श्रीवास्तव, खैरून निशा, रामा सिंह आदि अन्य कार्यकत्री मौजूद थी।
जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरियाडीह पर डाॅ शेखर तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया एवं जे.ई टीकाकरण की शुरुआत करने के अवसर पर डाॅ कौशलेन्द्र सिंह ने मेला में आने वाले लाभार्थियों को जे.ई/ए.ई.एस /संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान पर चर्चा के दौरान जानकारी देते यह बताया कि 1 साल से 15 साल के जे.ई टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को कल दिनांक 22 फरवरी 2021 से फील्ड में निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार सत्र स्थल पर टीका संबंधित ए एन एम द्वारा लगाया जायेगा।

इस अवसर डाॅ सरिता त्रिपाठी फार्मासिस्ट अनुराग सिंह, एम.एच.सी.पी कुलदीप सेंढूराम, पूनम त्रिपाठी मुख्य सेविका, पी.के.सिंह एल.टी. पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता नितिन सिंह, ए.एन.एम दीप्ती गुप्ता , माया सिंह, संगिनी नीलम सिंह , आशा उर्मिला सिंह, आशा सिंह एवं उषा द्विवेदी ,आँगनवाडी कार्यकत्री अपनी स्टाल सहित अन्य मौजूद थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे