गोंडा: मनकापुर - मसकनवा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई| घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया| ...
गोंडा: मनकापुर - मसकनवा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई| घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया| मामले में मृतक की पत्नी ने मनकापुर पुलिस में तहरीर दी है|
तहरीर प्रति
मनकापुर पुलिस को दिए गए तहरीर में थाना क्षेत्र के भाले सुल्तानपुरवा गांव निवासिनी मृतक राजू चौहान (40 वर्ष) की पत्नी जगरानी ने दिए गए तहरीर में कहां है कि गुरुवार शाम उनके पति राजू पुत्र स्व उद्धव चौहान शौच के लिए औरहावा गांव के पास सड़क पार कर रहे थे कि उसी समय एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक से आकर मेरे पति को ठोकर मार दिया| जिससे पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई|
मृतक के एक पुत्र एक पुत्री थी | पिता के असमयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है |
वही सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया |
COMMENTS