Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर बलिदानियों को विधायक ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

 
चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया शुभारंभ 
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से रानीगंज क्षेत्र के विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने विकास खण्ड गौरा अंतर्गत शहीद स्थल कहला पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्रों द्वारा प्रातः 09 बजे से निकाली गई । इसके उपरांत राष्ट्रगान से प्रारंभ हुए चौरा-चौरी शताब्दी महोत्सव एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चौरी चौरा स्मृति डाक टिकट के वर्चुअल विमोचन के पूर्व विधायक धीरज ओझा ने किसान आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीद मथुरा प्रसाद, कालिका प्रसाद एवं रामदास उपाधयाय जी के परिजनों रामदुलार, राहुल यादव, रमाकांत, महेश चंद्र, दिनेश चंद्र विश्वकर्मा, जीत नारायण ,जय शिव, विकास एवं प्रधुम्न कुमार उपाध्याय आदि को अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जलियावाला बाग कांड के पश्चात महात्मा गांधी जी द्वारा 1920 में प्रारम्भ किये गए असहयोग आंदोलन का जब जब जिक्र होगा तब तब 1922 के चौरी चौरा का भी स्मरण होगा जिसमें गुस्साई भीड़ ने गोरखपुर में चौरी चौरा थाने को आग के हवाले कर दिया गया था जिससे ब्रिटिश हुकूमत सकते में आ गया थी। आज उस ऐतिहासिक घटना के शताब्दी वर्ष को महोत्सव के रूप में मनाए जाने के निर्णय अत्यंत सराहनीय है ताकि हमारे जेहन में अमर बलिदानियों  स्मरण बना रहे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के कुशल मार्गदर्शन में ऐतिहासिक विरासतों को सहेजने एवं सवारने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है,जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय वो कम है। रानीगंज क्षेत्र में जहाँ शहीद स्थल कहला व मतुई नमक शायर का विकास मुख्यमंत्री संवर्धन योजना में सम्मिलित कर किया जा रहा है तो वही गांधी स्मारक दांदूपुर का भी विकास हो रहा है। ऐतिहासिक महोत्सव के दौरान उन्होंने पर्यावरण सेना के संस्थापक के तत्वाधान में शहीद स्थल कहला में अमर शहीदों की पुण्य स्मृति में पौधरोपण भी किया। इस दौरान प्रमुख गौरा राकेश सरोज, जिला पंचायत सदस्य लल्लन परिहार, उप-जिलाधिकारी रानीगंज राहुल यादव, डीसी मनरेगा एवं खण्ड विकास अधिकारी गौरा अजय पाण्डेय, प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा व शिवम ओझा, बद्री गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बलराम बिंद प्रशान्त श्रीवास्तव, कृपा शंकर गिरि, युवा मोर्चा के गिरीश गोलू पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे