Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झाँसी: अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले खुद भूले अनुशासन, रक्तदान शिविर बना मजाक

 

ब्यूरो चीफ: गिरवर सिंह 

झांसी: शनिवार को  भाजपा पार्टी के केंद्र में 7 साल पूरे होने पर झांसी के मऊरानीपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। और दो विधायक व जिलाध्यक्ष सहित भाजपा के नेतागण मौजूद थे। लेकिन सबसे चौकाने वाली बात यह है कि उक्त  रक्तदान शिविर में 10 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे। लेकिन तीन लोगों द्वारा ही रक्तदान किया गया। बाकी रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग वहां से भाग निकले। अब ऐसे में नेताओं की फोटो में ही उपस्थिति  दिखाना था। तो नेताओं द्वारा पलंग पर एक व्यक्ति को लिटा कर फोटो ओर विडियो बनवाली ओर इतना बड़ा  कार्य संपन्न कराया गया। उसके बाद बह  व्यक्ति को बिना रक्तदान किए ही उठा दिया गया। तो वही उक्त रक्तदान शिविर में आये नेताओ द्वारा स्वास्थ्य केंद्र परिषर में आड़े तिरछे वाहन खड़े कर मरीजो के लिए परेशानी का सबब बन गए। और सत्ता का नशा उनके  ड्राइवर को  बहुत देखने को मिला  है। तो नेताओ का  क्या हाल होगा। जब मरीजो के लिए बने इंमरजेंसी के मुख्य  गेट पर ही वाहन खड़े कर दिया । सत्ता के नशे में चूर नेताओ को आने जाने वाले मरीजो को हो रही परेशानी का भी ख्याल नही है। फिलहाल उक्त रक्तदान शिविर फोटो ओर विडियो बनवाने तक सिमट कर रह गया । भा  ज पा  खुद को अनुसाशन वाली पार्टी बताने वाले नेता ही अनुसाशन भूल गए।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे