Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती : प्रदेश जलशक्ति एंव बाढ मंत्री ने तटबंध का लिया जायजा

सुनील उपाध्याय 

बस्ती जिले के दुबौलिया विकास खण्ड के मे प्रदेश के जलशक्ति , एंव जलसंसाधन,बाढ नियंत्रण,लघु सिंचाई,नमामि गंगे,ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार की शाम दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चाँदपुर पर करोड़ो रूपये की चल रही विभिन्न परियोजना के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। और मौके पर मौजूद बाढ अधिषाशी अभियंता दिनेश कुमार को शक्त निर्देश दिया की बाढ आने से पूर्व सभी कार्यो को पूरा करे, तटबंध पर सीसीटीवी की निगरानी मे सभी कार्य को पूरा करवाया जाए। 


क्षेत्रीय विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल के साथ करीब  बजे जिले की । जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कटरिया चाँदपुर व तट बंध पर पहुंच कर चल रहे परियोजना के  कार्यो की जानकारी ली। तटबंध पर चल रहे निर्माण कार्य को बाढ आने से परेशान पूरा कराने के निर्देश के दिए। मंत्री ने कहा की इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक बाढ आने की सम्भावना है। इस लिए हर हाल हमे पूरी तरह से तैयार रहना है। क्षेत्रीय विधायक चंद्रप्रकाश शुक्ल हर्रैया विधायक अजय सिंह एंव महादेवा विधायक रवि सोनकर ने मंत्री 

ने तटबंध विहीन गांव कल्याणपुर व भरथापुर के लोगों की पीड़ा मंत्री से बताते हुए उनके विस्थापन का मुद्दा उठाया और बाढ़ से बचाने व बचे हुए तटबंध निर्माण की मांग की। इस पर मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बात कर तटबंध निर्माण में आ रही समस्या के तत्काल निदान की बात कही

इस मौके पर दुबौलिया ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी विनय सिंह सोनू भाजपा  जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला भाजपा महामंत्री अखंड सिंह जटाशंकर शुक्ल सौरभ सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे