Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कप्तानगंज:पोषाहार वितरण हेतु प्रधान सहित ग्रामीणों ने सी० डी•पी•ओ• को सौपा ज्ञापन

सुनील उपाध्याय

बस्ती :स्वयं सहायता समूह पर ग्रामीणों ने लगाया मनमानी का आरोप प्रधान बरहटा की बातों को अनसुना करते स्वयं सहायता के जिम्मेदार ग्रामीणो को नहीं दी जाती है वितरण की जानकारी  व्यक्ति विशेष को वितरण में दिया जाता है लाभ वितरण पंजिका सार्वजनिक नहीं करता स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अजीविका मिशन व बाल विकास विभाग के बीच पोषाहार का हो रहा सत्यानाश  स्वयं सहायता समूह की मनमानी को लेकर प्रधान सहित बरहटा के ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कप्तानगंज को ज्ञापन सौपा प्राप्त समाचार के अनुसार विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत बरहटा के स्वयं सहायता समूह के जिम्मेदारों की मनमानी के चलते ग्राम पंचायत में पोषाहार वितरण की योजना ध्वस्त हो गई है । स्वयं सहायता समूह द्वारा व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पोषाहार का वितरण किया जाता है । आम ग्रामीणों को पोषाहार वितरण की जानकारी तक नहीं दी जाती है । पोषाहार वितरण के गोपनीयता की यदि बात करें तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तुलसी राम चौधरी को भी स्वयं सहायता समूह द्वारा पोषाहार वितरण की जानकारी नहीं दी जाती है न ही वितरण पंजिका अवलोकन हेतु दी जाती है । प्रधान प्रतिनिधि तुलसीराम चौधरी ने प्रहरी संवाददाता को बताया कि यदि ज्ञापन के बाद भी पोषाहार वितरण व्यवस्था ग्राम पंचायत में विभाग द्वारा पारदर्शी एवं चुस्त-दुरुस्त नहीं कराई जाती है तो आम ग्रामीणों को पोषाहार से लाभान्वित कराने हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से श्यामसुंदर चौधरी , इन्द्रजीत यादव , धर्मेंद्र कुमार , सद्दाम हुसैन , पवन कुमार , तिलकराम , समयदीन , संतराम चौधरी , सोनू उपाध्याय , राजकुमार , राम जियावन , दुर्गा प्रसाद ,  बजरंगी यादव ,शिव पूजन , इंद्रजीत शर्मा ,बृजमोहन घनश्याम ,इंद्रमणि ,दुर्गेश, प्रदीप आदि लोग   रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे