Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सीपरी बाजार:हैंडपम्प से पानी की जगह निकलने लगा शराब


 गिरवर सिंह 
झांसी:अवैध कच्ची शराब के निर्माण तथा बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सुबह झाँसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पाडरी में स्थित कबूतरों के डेरे पर छापा मारा। पुलिस ने जब जेसीबी मशीन से डेरे में खुदाई कराई तो जमीन के नीचे से शराब से भरे हुए ड्रम निकले।

जिलाधिकारी के निर्देशन में की जा रही इस कार्यवाही के दौरान टीम ने मौके से लगभग 530 लीटर कच्ची देशी शराब   बरामद की तथा 10,000 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया। टीम ने डेरे पर लगाई गई अवैध शराब के निर्माण के लिए तीन भट्टियों को भी तोड़ दिया।

इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पूरी कार्रवाई के दौरान एक अजीब बात देखने को मिली। यहां पर अवैध शराब बनाने वालों ने जमीन में बड़ी बड़ी शराब से भरी टंकियां गाड़ रखी थी और उनके ऊपर हैंडपंप लगा रखा था। देखने में लगता था जैसे जमीन पर लगा हैंपानी उगलेगा लेकिन जब उसे चलाया गया तो उसमें से कच्ची शराब निकल पड़ी । यह देख सभी हतप्रभ रह गए। पुलिस ने सभी उपकरण शराब आदि बरामद कर ली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे