Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार।

सुनील उपाध्याय

बस्ती।प्रभारी निरीक्षक सोनहा राम कृष्ण मिश्र मय पुलिस बल एवं प्रभारी एण्टी नारकोटिक्स टीम योगेश सिंह मय टीम की संयुक्त कार्यवाही दौरान मु0अ0सं0 105/2021 धारा 419,420,406 IPC थाना रूधौली से सम्बन्धित अभियुक्त उग्रसेन चौरसिया पुत्र राम बृक्ष चौरसिया ग्राम उनवल थाना खजनी जनपद गोरखपुर(उ0प्र0), सूरजीत बिन्द पुत्र रामबृक्ष बिन्द ग्राम बैदौली बाबू थआना बांसगाँव जनपद गोरखपुर(उ0प्र0), अजय दूबे उर्फ छोटू पुत्र अरविन्द दूबे ग्राम रघुवाडीह थाना बांसगांव जनपद गोरखरपुर (उ0प्र0),रंजीत यादव पुत्र रामहोसिला यादव ग्राम बोगा थाना खजनी जनपद गोरखपुर(उ0प्र0) को आज दिनांक 31.07.2021 भानपुर रूधौली मार्ग बहद ग्राम खैरा पुलिया के पास से समय करीब 03.10 बजे पुलिस मुठभेड़ में एक अदद 315 बोर कट्टा एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद देसी तमंचा 12 बोर, एक अदद ज़िंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।


पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त अजय दूबे उर्फ छोटू और रंजीत यादव घायल हो गए एवं अभियुक्त द्वारा किये गये फायर की गोली का0 विवेक यादव (थाना सोनहा) के बाये हाथ के बांह में तथा का0 देवेन्द्र निषाद (थाना सोनहा) के दाहिने हाथ के केहुनी के नीचे छूते हुए निकल गयी ।


जिसके सम्बन्ध में थाना सोनहा जनपद बस्ती पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध  मु0अ0सं0 162/2021 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 307 IPC तथा मु0अ0सं0 163/2021 धारा 3/25 Arms Act बनाम अजय दूबे उर्फ छोटू पुत्र अरविन्द दूबे ग्राम रघुवाडीह थाना बांसगांव जनपद गोरखरपुर (उ0प्र0) तथा मु0अ0सं0 164/2021 धारा 3/25 Arms Act बनाम रंजीत यादव पुत्र रामहोसिला यादव ग्राम बोगा थाना खजनी जनपद गोरखपुर(उ0नि0) पंजीकृत किया गया |

अभियुक्तों के पास से एक अदद देसी तमंचा 315 बोर,एक अदद ज़िंदा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर,एक अदद देसी तमंचा 12 बोर,एक अदद ज़िंदा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर,26 अदद ATM विभिन्न बैंको के,06 अदद मोबाइल,फ्राड करके प्राप्त किये हुए रुपये 25,000/- नगद,एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार पिछे बिना नम्बर प्लेट व आगे गलत नम्बर प्लेट सफेद रंग बरामद किया गया |

पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग गोरखपुर के रहने वाले हैं। हम चारो लोगों का एक गैंग है हम लोग जनपद गोरखपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, मऊ व अन्य आस पास के जनपदों में ATM मशीन के पास इसी कार से जाकर रैकी करके जब कोई भोला-भाला बुजुर्ग व्यक्ति व महिलाओं से ATM बदलकर पिन जान लेते हैं तथा वहाँ से हम लोग इसी कार से कुछ दूरी पर जाकर दूसरे ATM मशीन या पेट्रोल पम्प वगैरह से स्वैप करके ATM का पैसा निकाल लेते हैं तथा आपस में बांट लेते है। हम लोग साथ में असलहा भी लेकर चलते हैं ताकि यदि कही कोई समस्या हो तो डरा धमका कर मौके से भाग लें। बस्ती जनपद में दिनांक 05.07.2021 को रूधौली से एक महिला से ATM बदल कर बाँसी पेट्रोल पम्प व ATM मशीन से कुल रुपये 90,000/- (नब्बे हजार) निकाल लिये थे । कल दिनांक 30.07.2021 को भी हम लोग घोषी जनपद मऊ से ATM बदले तथा बडहलगंज जनपद गोरखपुर से पैसा निकाले थे। हम लोग यहाँ भी उसी उद्देश्य से आये थे । हम लोगो के पास से बरामद ATM बदले हुए ATM हैं । गाडी का नम्बर बदल कर चलते हैं ताकि कोई पहचान न सके । हम लोगों के पास से बरामद पैसा भी बदले हुए ATM से निकाला गया है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र थाना सोनहा जनपद बस्ती,व0उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी थाना सोनहा जनपद बस्ती,प्रभारी एंटी नारकोटिक्स टीम उ0नि0 योगेश सिंह जनपद बस्ती ,उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना सोनहा जनपद बस्ती,का0 विनय कन्नौजिया, का0 विवेक कुमार यादव, का0 इरशाद खान, का0 देवेन्द्र निषाद, का0 सुभेन्द्र तिवारी, का0 ललित भट्ट थाना सोनहा जनपद बस्ती,हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 कुलदीप यादव, का0 सर्वेश नायक एंटी नारकोटिक्स टीम जनपद बस्ती रहे |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे