Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:साढे तीन करोड़ के पीएफ घोटाले की वांछित ग्रिफ्तार

 

गोण्डा:माह दिसम्बर 2020 में नगरपालिका परिषद अन्तर्गत सफाई कर्मियों के पी0एफ0/लोन कटौती में कूट रचना करके लिपिक विपिन श्रीवास्तव द्वारा मिलीभगत कर करीब साढे तीन करोड का पी0एफ0 घोटाला करने का प्रकरण प्रकाश में आया था। जिसमें ई0ओ0 नगर पालिका ने लिपिक विपिन श्रीवास्तव के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। गहनता से विवेचना करने पर उक्त प्रकरण में लिपिक विपिन श्रीवास्तव की पत्नी हेमा श्रीवास्तव व अन्य लोग भी मिलीभगत में शामिल होने पर प्रकाश में आये थे। प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अभियुक्ता हेमा श्रीवास्तव की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक को0 नगर को कड़े निर्देश दिए थे। 

पुलिस अधीक्षक के दिये गए इन्ही निर्देशो के अनुक्रम में को0 नगर के व0उ0नि0 प्रबोध कुमार ने मोहल्ला महाराजगंज से उक्त वांछित अभियुक्ता हेमा श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमें के मुख्य अभियुक्त विपिन श्रीवास्तव ने वर्ष 2016 से 2020 के मध्य करीब 85,00000/- (पचासी लाख रू0) अपनी पत्नी हेमा श्रीवास्तव के खाते में साठगाठ कर जमा कराये थे। जिस पैसे को निकालकर अभियुक्ता ने लखनऊ में प्लाट व गोण्डा में एक मकान खरीद लिया था बाद में खरीदे हुए मकान को बेचकर करीब 14 लाख रू0 नगर पालिका के खाते में वापिस जमा कराये थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे