Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 14 अदद मोटरसाईकिल व 1अदद चेचिस सहित 4 गिरफ्तार

गोण्डा:पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए इन्ही निर्देशों के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस को वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी मोटरसाईकिलों को बरामद करने में सफलता मिली है।


 इसी कड़ी में नगर पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना होकर गुरूनानक चौक पर चेकिग कर रही थी कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि कुष्ट आश्रम के पास पन्ना लाल होटल तिराहे पर कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल के साथ खडे है। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर उक्त स्थान की घेराबन्दी कर कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गयी। कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने पाण्डेय बगिया उपरेहितन पुरवा की झाड़ियो से विभिन्न स्थानों से चुरायी गयी 12 अदद मोटरसाईकिल व 01 अदद मोटरसाईकिल की चेचिस भी बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा इन मोटरसाईकिलों को विभिन्न जनपदों के अलग-अलग स्थानों से चुराकर पकड़े जाने से बचने के लिए उनका नम्बर प्लेट बदल कर और उनके पुर्जे निकाल कर आर्थिक लाभ के लिए बेचना बताया है। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त आरिफ व अरसलान के पास से 01-01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01-01 अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ। 


ग्रिफ्तार आरोपी

01. अमरनाथ कोरी पुत्र रामजीवन कोरी नि0 सिसौरा अन्टूपुर विशुनपुर बैरिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

02. आरिफ पुत्र साबिर अली उर्फ मो0 इजहार नि0 जिगरगंज तोपखाना थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

03. रमेश गोस्वामी पुत्र देवी प्रसाद गोस्वामी नि0 धनौली थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

04. अरसलान खान उर्फ शालू पुत्र अजमत हुसैन नि0 396 न्यू कालोनी मेवातियान थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे