Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण हेतु आवश्यक है वृक्षारोपण : अशोक गुप्ता

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता एवं अधिशाषी अधिकारी श्रीमती पद्मजा मिश्रा ने वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वृक्षारोपण के उपरांत आयोजित समारोह के मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने लोगों से अधिक से अधिक पौध रोपित करने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यक्रम आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी श्रीमती पद्मजा मिश्रा ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचायें और अधिक से अधिक पेड़ लगाये। उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत के लिपिक कौशलेंद्र तिवारी ने करते हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप  नितेश द्विवेदी लिपिक शिव कुमार, सभासद ब्रहमदेव सिंह, केसरी प्रसाद रावत डॉ संजय द्विवेदी, राजीव सिंह, आदि सभासद व नगर पंचायत अंन्तु व समस्त कर्मचारी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

_______________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे